Good News: जीबी पंत पर्यावरण इंस्टीट्यूट ने विकसित की कम बारिश-बर्फबारी में होने वाले सेब की प्रजाति– News18 Hindi
[ad_1]
जीबी पंत पर्यावरण संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. किरीट कुमार का कहना है कि पिछले कुछ सालों से मौसम में तेजी से बदलाव आया है. बारिश कम और बर्फबारी नहीं होने से फसल के साथ ही बागवानी पर भी पड़ा है. संस्थान नें कुछ सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर नई प्रजाति विकसित की है. किसानों को
इसका लाभ मिल सकता है.
उत्तरकाशी के किसान अनूप शाह का कहना है कि पिछले कुछ सालों से सेब उत्पादन में काफी कमी आई है. पूरे क्षेत्र की लोगों की आजीविका सिर्फ सेब उत्पादन पर ही है. अगर कोई नई प्रजाति विकसित होती है तो जरूर उसका लाभ किसानों को होगा.
किसानों की आय बढ़ेगी
राज्य में सेब उत्पादन से ही हजारों किसानों की आजीविका जुड़ी है. पिछले कुछ वर्षों में बदलते मौसम में किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया था. अब संस्थान के सेब के नई प्रजाति से किसानों को अच्छा लाभ मिल सकता है. पूरे क्षेत्र में किसान सेब उत्पादन करते हैं.
[ad_2]
Source link