Good News: उत्तराखंड-दिल्ली के बीच रेलवे चलाने जा रहा 2 नई जनशाताब्दी ट्रेन, जानिए रूट
[ad_1]
दिल्ली समेत देश के अन्य शहरों में नौकरी करने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी.
अगले 10 दिनों के भीतर भारतीय रेलवे उत्तराखंड और दिल्ली के बीच दो नई ट्रेंने चलाने जा रहा है. टनकपुर और कोटद्वार से चलने वाली इन ट्रेनों से दिल्ली समेत देश के अन्य शहरों में नौकरी करने वाले उत्तराखंड के लोगों को सुविधा मिलेगी.
सासंद अनिल बलूनी की पहल का असर
बीजेपी के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी लंबे समय से इन दोनों ट्रेनों के लिए प्रयास कर रहे थे. बलूनी ने इन ट्रेनों को चलाने के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल से भी मिले थे. रेल मंत्री पियूष गोयल ने अपने ट्वीट में भी स्वीकार किया। सांसद अनिल बलूनी के मुताबिक दोनों ट्रेनों के चलने से उत्तराखंड के पर्यटन को अच्छा लाभ मिलेगा. गढ़वाल जाने वाले पर्यटक दिल्ली से सीधे सिद्धबली जन शताब्दी एक्सप्रेस ले सकते हैं. कुमाऊं के पिथौरागढ़, टनकपुर, चंपावत के लोगों के लिए टनकपुर-दिल्ली के बीच चलने वाली पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस सुविधाजनक रहेगी. बलूनी के मुताबिक पूर्णागिरी जन शताब्दी एक्सप्रेस 26 फरवरी से शुरू हो जाएगी. सिद्धबली जन शताब्दी एक्सप्रेस 3 मार्च से चलेगी.
[ad_2]
Source link