नैनीताल में खाना-पीना, टैक्सी और होटल सबके रेट बढ़े, घूमने जा रहे हैं तो बढ़ा लें अपना बजट
[ad_1]
ये रहेगा ट्रेन का शेड्यूल
वीकली स्पेशल ट्रेन हर शनिवार को लालकुआं से चलकर अमृतसर (04684/04683 ) को जाएगी. 10 जुलाई को ट्रेन लालकुआं से 23.45 बजे चलेगी. दूसरे दिन बाजपुर से 00.35 बजे, काशीपुर से 01.25 बजे, मुरादाबाद से 02.50 बजे, नजीमाबाद से 04.23 बजे, लक्सर से 05.08 बजे, रूड़की से 05.50 बजे, सहारनपुर से 07.05 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 07.33 बजे, अम्बाला कैण्ट से 08.35 बजे, चण्डीगढ़ से 09.50 बजे, साहिबजादा अजीत सिंह नगर से 10.02 बजे, न्यू मोरिंडा से 10.51 बजे, लुधियाना से 12.20 बजे, फगवाड़ा से 12.51 बजे, जलन्धर सिटी से 13.22 बजे तथा व्यास से 13.55 बजे छूटकर अमृतसर 15.00 बजे पहुंचेगी.
इसमें कोई भी जनरल कोच नहीं है
अमृतसर से ये साप्ताहिक विशेष ट्रेन (WEEKLY SPECIAL TRAIN) 10 जुलाई से शुरु होगी. ट्रेन प्रत्येक शनिवार को चलेगी. 04684 अमृतसर-लालकुआं साप्ताहिक विशेष ट्रेन 10 जुलाई, 2021 से अमृतसर से 05.55 बजे प्रस्थान कर व्यास से 06.25 बजे, जलन्धर सिटी से 07.07 बजे, फगवाड़ा से 07.27 बजे, लुधियाना से 08.13 बजे, न्यू मोरिंडा से 09.52 बजे, साहिबजादा अजीत सिंह नगर से 10.43 बजे, चण्डीगढ़ से 11.05 बजे, अम्बाला से 11.50 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 12.32 बजे, सहारनपुर से 13.42 बजे, रूड़की से 14.16 बजे, लक्सर से 14.36 बजे, नजीमाबाद से 15.16 बजे, मुरादाबाद से 17.30 बजे, काषीपुर से 19.20 बजे, तथा बाजपुर से 19.45 बजे छूटकर लालकुआं 20.55 बजे पहुंचेगी. ट्रेन में इस गाड़ी में स्लीपर के 9, एसी थर्ड के तीन, एसी सेकेंड के एक, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार कोच लगेंगे. इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को पहले रिजर्वेशन कराना होगा, क्योंकि इसमें कोई भी जनरल कोच नहीं है.
[ad_2]
Source link