उत्तराखंड

Exclusive: सीएम तीरथ सिंह रावत ने 70 लाख की बुलेट प्रूफ SUV को कहा अलविदा, बोले- ‘मैं जनता का आदमी, बन रही थी बाधा’

[ad_1]

मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत की सादगी के लोग कायल हो गए हैं.

मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत की सादगी के लोग कायल हो गए हैं.

मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत (CM Tirath Singh Rawat) इन दिनों 70 लाख की बुलेट प्रूफ फॉर्च्यूनर एसयूवी (Bullet Proof Fortuner SUV) को छोड़कर सामान्‍य इनोवा कार से सफर कर रहे हैं.

देहरादून. उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत (CM Tirath Singh Rawat) ने 70 लाख की बुलेट प्रूफ फॉर्च्यूनर एसयूवी (Bullet Proof Fortuner SUV) को त्याग दिया है. सीएम अब सामान्य इनोवा कार का प्रयोग कर रहे हैं. उत्तराखंड में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत (Trivandra Rawat) के समय सत्तर लाख की बुलेट प्रूफ फॉर्च्यूनर गाड़ी खरीदी गई थी. सीएम की सुरक्षा के मद्देजनर इस गाड़ी को सुरक्षित माना गया है. सुरक्षा को देखते हुए ही इसके शीशे भी नहीं खुलते और यही बात तीरथ सिंह रावत को सबसे ज्यादा नागवार गुजरी. खिड़कियां बंद होने के कारण वो जनता का अभिवादन भी नहीं कर पा रहे थे. इसलिए सीएम 70 लाख की बुलेट प्रूफ फॉर्च्यूनर एसयूवी को अलविदा कहकर सामान्य इनोवा कार से सफर करने लगे हैं. हालांकि इस बुलेट प्रूफ फॉर्च्यूनर को सीएम की फ्लीट में ही रखा गया है, लेकिन सीएम अब इसमें नहीं बैठते हैं.

न्यूज़ 18 से एक्सलूसिव बातचीत में सीएम तीरथ सिंह रावत ने इसका कारण बताते हुए कहा कि ये लग्जरी गाड़ी उनके और पब्लिक के बीच बाधा बन रही थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं जनता से कटना नहीं चाहता, जनता के बीच रहकर उनके दुख दर्द को समझना चाहता हूं और ये तभी होगा जब मैं जनता के बीच रहूंगा.

CM Tirath Singh Rawat, Bullet Proof Fortuner SUV, Uttarakhand, Trivandra Government, BJP, सीएम तीरथ सिंह रावत, बुलेट प्रूफ फॉर्च्यूनर एसयूवी, उत्तराखंड, त्रिवेंद्र सरकार, भाजपा

बुलेट प्रूफ फॉर्च्यूनर एसयूवी को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खरीदा था.

सीएम की सादगी के कायल हुए लोगसीएम तीरथ सिंह रावत की इस सादगी के लोग कायल हो गए हैं. वे अपने रूटीन मूवमेंट में भी बेहद सादगीपूर्ण लगते हैं. यही नहीं, कार्यकर्ताओं से बिना किसी लाग लपेट के सुलभता से मिलते हुए देखे जा सकते हैं. यही कारण है कि उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में एक अलग तरह का उत्साह देखने को मिल रहा है.





[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *