उत्तराखंड में 4 और 5 दिसंबर को होगी समूह ‘ग’ के 854 पदों के लिए परीक्षा
[ad_1]
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा स्नातक स्तरीय विभिन्न 854 रिक्त पदों भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्रों का चिन्हिकरण कर लिया गया है। इस परीक्षा प्रदेश के 2 लाख 16 हज़ार 519 अभ्यर्थी शामिल होंगे, यह परीक्षा अब तक की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा है। आपको बता दें आयोग द्वारा आगामी 4 और 5 दिसम्बर को दो दिन में तीन शिफ़्ट में इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
लंबे समय बाद हज़ारों पदों पर ना सिर्फ़ भर्ती की विज्ञप्ति जारी की गई बल्कि उन तमाम पदों पर परीक्षा की तिथि भी तय की जा चुकी हैं। समूह ‘ग’ के तहत 13 विभागों में रिक्त 854 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आगामी चार और पांच दिसंबर को होगी। परीक्षा तीन पालियों में होगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए दो लाख 16 हजार 519 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
[ad_2]
Source link