DRDO बना रहा है ऋषिकेश और हल्द्वानी में ऑक्सीजन बेड वाले अस्पताल
[ad_1]
ऋषिकेश और हल्द्वानी में बन रहे हैं अस्थायी अस्पताल.
उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) की मदद करने के लिए डीआरडीओ ने हाथ बढ़ाया तो राज्य और रक्षा संस्थान (Defense Organisation) ने मिलकर कुल 1400 बेड के अस्पतालों के एक प्रोजेक्ट की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं.
ऋषिकेश और हल्द्ववानी में अस्थायी कोविड अस्पतालों के बनने की पुष्टि एएनआई ने इन तस्वीरों के साथ की.
यही नहीं, हिमालयन अस्पताल में भी डीआरडीओ की मदद से ही 400 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था भी की जाने की बात पांडे ने कही थी. बताया गया था कि इनके अलावा 100 बेड आईसीयू सुविधा वाले भी होंगे. अब इस प्रोजेक्ट के शुरू हो जाने की पुष्टि न्यूज़ एजेंसी ने की है.
कब शुरू होंगे ये अस्पताल और क्या है लागत? जानकारी के मुताबिक डीआरडीओ द्वारा बनाए जा रहे ये दोनों अस्पताल 15 जून से शुरू हो सकते हैं. राज्य के प्रमुख सचिव के हवाले से खबरों में यह भी बताया गया कि करीब 40 करोड़ की राशि इस प्रोजेक्ट के लिए आवंटित की जा चुकी है. माना जा रहा है कि ये सुविधाएं शुरू होने के राज्य में कोविड-19 के केसों में कमी आने के साथ ही मरीज़ों को जल्दी और उचित इलाज आसानी से मिल सकेगा.
[ad_2]
Source link