राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में कृमि- उन्मूलन कार्यक्रम का किया गया आयोजन
टिहरी। राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल में कृमि – उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग और राजकीय महाविद्यालय नैनबाग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक हरभजन सिंह ने जानकारी दी कि 01 से 19 साल के बच्चों के पेट में एक प्रकार का कीड़ा पाया जाता है जो काफी घातक होता है जिसे कृमि कहा जाता है।
यदि समय पर से नष्ट नहीं किया जाता है तो शरीर में विभिन्न प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो सकती है। इसलिए समय पर इसे समाप्त कर देना चाहिए इसकी समाप्ति के लिए अल्बेंडाजोल नामक औषधि का प्रयोग करना चाहिए। इसलिए 01 से 19 साल के सभी ऐसे विद्यार्थियों को एल्बेंडाजोल का वितरण किया गया जिनकी उम्र 01 से 19 के बीच है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।