उत्तराखंड

Dehradun News: ऐसे हुआ 21 लाख का साइबर फ्रॉड, उत्तराखंड STF ने जालसाज़ को झारखंड से पकड़ा

[ad_1]

देहरादून. ‘हेलो, प्रमोद शर्मा बोल रहे हैं?’ ‘जी हां.’ ‘आप जिस नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं, मैं उस टेलिकॉम कंपनी से बात कर रहा हूं. आपको अपनी जानकारी अपडेट करनी होगी ताकि आपकी फोन सेवा चालू रहे.’ ‘लेकिन मैंने तो कर रखी है!’ ‘सर, यह रूटीन केवायसी प्रोसेस है. आपको बस एक एप डाउनलोड करना है और उस पर वही दस्तावेज़ अपलोड करने हैं, जो आप पहले कर चुके हैं. अगर आप अपनी फोन सेवाएं चालू रखना चाहते हैं तो कुछ मिनट का समय निकालकर कीजिए…’ बेशक, यह एक फेक कॉल था, जिसके ज़रिये देहरादून में रहने वाले एक उपभोक्ता को 21 लाख रुपये का चूना लगाया गया. महीनों की मशक्कत के बाद जालसाज़ को उत्तराखंड एसटीएफ ने धर दबोचा.

कैसे की गई थी धोखाधड़ी?
देहरादून निवासी प्रमोद शर्मा ने केवायसी अपडेट करने के लिए आए एक फोन कॉल को सामान्य समझकर जैसे ही बताया गया एप डाउनलोड किया, वैसे ही फोन करने वाले शातिर अमन मंडल को शर्मा के फोन का एक्सेस मिल गया. यह अमन मंडल झारखंड के उस गिरोह से जुड़ा था, जो साइबर फ्रॉड को अंजाम देता है. मंडल ने शर्मा के कंप्यूटर को एक तरह से हैक कर लिया था और चंद मिनटों में 21 लाख रुपये की रकम ऑनलाइन हड़प ली.

ये भी पढ़ें : मधुमिता शुक्ला हत्याकांड: 17 साल से जेल में बंद दोषी ने मांगी ज़मानत, हाई कोर्ट में ये दलील दी

मंडल पकड़ा गया, साथी फरार
शर्मा को जब पता चला कि वह साइबर फ्रॉड के शिकार हो गए हैं, तब इस साल मार्च में उन्होंने उत्तराखंड एसटीएफ में शिकायत दर्ज की. तबसे ही इस साइबर ठग को पकड़ने की कवायद की जा रही थी, जो हाल में झारखंड के गिरिडीह ज़िले में ट्रैक हुआ. मंडल को तो पकड़कर जेल भेज दिया गया है, लेकिन उसके गिरोह के अन्य जालसाज़ फिलहाल फरार हैं. वहीं, एसटीएफ ने मंडल के पास से सिम कार्ड्स, पांच बैंक पासबुक, नकली आधार कार्ड्स और कई बैंकों के एटीएम कार्ड्स भी ज़ब्त किए.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *