Dehradun News: हनीट्रैप में फंसाकर दोस्तों के साथ लूटपाट करती थी युवती, पहुंचे सलाखों के पीछे
[ad_1]
पुलिस ने शातिर युवती कृतिका भट्ट के साथ नकुल और दीपक को गिरफ्तार किया.
Uttarakhand News: पुलिस की पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि ये लोग महिला को रास्ते में खड़ा कर देते थे. जो मौके पर आने-जाने वालों पर नजर रखती थी. जो व्यक्ति सीधा-साधा लगता था, उसे झांसे में फंसाकर लिफ्ट मांगती थी.
मसूरी में एक अन्य ठेकेदार से लेबर के 50 हजार रुपये लेकर वापस सहारनपुर जा रहा था. तभी मसूरी डायवर्जन के पास एक लड़की ने लिफ्ट मांगी. महिला को लिफ्ट देकर अपनी मोटरसाइकिल में बैठा लिया. महिला ने बताया कि उसकी मां की तबीयत खराब है. उसको घंटाघर जाना है. घंटाघर जाने से पहले महिला ने बताया कि उसे किसी से कुछ पैसे लेने हैं.
युवती ने मोहम्मद युसूफ से सैनिक फॉर्म की तरफ जाने का अनुरोध किया. वहां पर महिला ने यूसुफ के फोन से अपने प्रेमी और उसके साथी को बुला लिया. तीनों ने मिलकर मारपीट की और और पीड़ित से 50 हजार रुपये लूट लिए. पीड़ित द्वारा शोर मचाने पर तीनों लोग मौके से फरार हो गए. मामले की गम्भीरता को देखकर पुलिस ने तुरंत ही मुकदमा दर्ज कर इलाके में सीसीटीवी कैमरों के साथ मुखबिरों से जानकारी प्राप्त की. पुलिस ने शातिर युवती कृतिका भट्ट के साथ नकुल और दीपक को गिरफ्तार किया. मामले में पुलिस की पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि ये लोग महिला को रास्ते में खड़ा कर देते थे. जो मौके पर आने-जाने वालों पर नजर रखती थी. जो व्यक्ति सीधा-साधा लगता था, उसे झांसे में फंसाकर लिफ्ट मांगती थी. प्लान के अनुसार अपने अन्य साथियों को फोन कर देती है जिससे वह मौके पर आकर उक्त व्यक्ति से लूटपाट करते थे.
[ad_2]
Source link