रेलवे सुरंग से कई मकानों में दरारें, ग्रामीणों ने दी काम रोकने की चेतावनी
[ad_1]
शिकायत के बाद प्रशासन की टीम ने गांव का दौरा किया.
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल निर्माण के चलते रुद्रप्रयाग के मरोड़ा-घोलतीर गांव के कई मकानों में दरारें पड़ गई हैं.
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल निर्माण के चलते रुद्रप्रयाग के मरोड़ा-घोलतीर गांव के कई मकानों में दरारें पड़ गई हैं. इस वजह से ग्रामीण डर के साये में जीने को मजबूर हैं. रेल परियोजना के अंतर्गत सुमेरपुर से गौचर तक काफी तेजी से रेल परियोजना का काम चल रहा है. परियोजना के तहत यहां आने वाले मरोड़ा गांव में सुरंगों के निर्माण का काम किया जा रहा है.
रेल निर्माण के कारण गांव के लगभग 30 मकानों में दरारें पड़ गई हैं. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द प्रशासन से समाधान करने की मांग की है और इसका हल न होने की स्थिति में रेल निर्माण कार्य रोकने की चेतावनी दी है. वहीं, ग्रामीणों की शिकायत के बाद प्रशासन की टीम ने गांव का दौरा किया और निरीक्षण के बाद जांच रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्यवाही करने की बात कही.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link