उत्तराखंड

Covid-19 Update: उत्तराखंड में कोरोना के 395 नए मामले, 21 और लोगों की मौत

[ad_1]

इसके अलावा, अब तक प्रदेश में कुल 6,731 लोग महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. (सांकेतिक फोटो)

इसके अलावा, अब तक प्रदेश में कुल 6,731 लोग महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. (सांकेतिक फोटो)

स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण के नए मामलों को मिलाकर राज्य में अब तक महामारी की चपेट में आए लोगों की संख्या 3,34,419 हो चुकी है.

देहरादून. उत्तराखंड (Uttarakhand) में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण (corona virus Infection) के 395 नए मामले सामने आए तथा इस बीमारी से 21 और लोगों ने दम तोड़ दिया. इसके साथ ही ब्लैक फंगस से पीड़ित एक मरीज की भी मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण के नए मामलों को मिलाकर राज्य में अब तक महामारी की चपेट में आए लोगों की संख्या 3,34,419 हो चुकी है. नए मामलों में सर्वाधिक 94 कोविड मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि अल्मोड़ा में 64, हरिद्वार में 62, उधमसिंह नगर में 39 और नैनीताल में 35 मामले सामने आए.

इसके अलावा, अब तक प्रदेश में कुल 6,731 लोग महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 14,122 है और 307574 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. इस बीच, प्रदेश में ब्लैक फंगस या म्यूकरमाइकोसिस के पांच और मामले सामने आए तथा एक मरीज की इस बीमारी से मृत्यु हो गई. प्रदेश में इस रोग के अब तक 304 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 48 की मृत्यु हो चुकी है.

 299 मरीज मिल चुके हैं जिनमें से 47 की मृत्यु हो चुकी है

वहीं, कल खबर सामने आई थी कि उत्तराखंड में रविवार को कोविड-19 के 496 नए मामले मिले और 23 अन्य ने महामारी से दम तोड़ दिया. जबकि ब्लैक फंगस से पीडि़त तीन मरीजों की भी मौत हो गई. यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 334024 हो चुकी है. ताजा मामलों में सर्वाधिक 121 कोविड मरीज देहरादून (Dehradun) जिले में मिले जबकि हरिद्वार में 67, पिथौरागढ में 61, टिहरी गढवाल में 54 और उधमसिंह नगर में 26 मामले सामने आए. बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में 23 में से 16 मौत अकेले देहरादून जिले में हुई है और अब तक प्रदेश में कुल 6699 लोग महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 16125 है जबकि 305239 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं.  इस बीच, प्रदेश में ब्लैक फंगस या म्यूकरमाइकोसिस के 20 और मामले सामने आए जबकि तीन मरीजों की मृत्यु हो गई. प्रदेश में इस रोग से पीडित अब तक 299 मरीज मिल चुके हैं जिनमें से 47 की मृत्यु हो चुकी है.





[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *