Covid-19 Update: उत्तराखंड में कोरोना के 496 नए मामले आए सामने, 23 मरीजों की मौत
[ad_1]
प्रदेश में इस रोग से पीडित अब तक 299 मरीज मिल चुके हैं जिनमें से 47 की मृत्यु हो चुकी है. (सांकेतिक फोटो)
ताजा मामलों में सर्वाधिक 121 कोविड मरीज देहरादून (Dehradun) जिले में मिले जबकि हरिद्वार में 67, पिथौरागढ में 61, टिहरी गढवाल में 54 और उधमसिंह नगर में 26 मामले सामने आए.
देहरादून. उत्तराखंड (Uttarakhand) में रविवार को कोविड-19 (COVID-19) के 496 नए मामले मिले और 23 अन्य ने महामारी से दम तोड़ दिया. जबकि ब्लैक फंगस से पीडि़त तीन मरीजों की भी मौत हो गई. यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 334024 हो चुकी है. ताजा मामलों में सर्वाधिक 121 कोविड मरीज देहरादून (Dehradun) जिले में मिले जबकि हरिद्वार में 67, पिथौरागढ में 61, टिहरी गढवाल में 54 और उधमसिंह नगर में 26 मामले सामने आए.
बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में 23 में से 16 मौत अकेले देहरादून जिले में हुई है और अब तक प्रदेश में कुल 6699 लोग महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 16125 है जबकि 305239 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. इस बीच, प्रदेश में ब्लैक फंगस या म्यूकरमाइकोसिस के 20 और मामले सामने आए जबकि तीन मरीजों की मृत्यु हो गई. प्रदेश में इस रोग से पीडित अब तक 299 मरीज मिल चुके हैं जिनमें से 47 की मृत्यु हो चुकी है.
नई गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है
वहीं, कल खबर सामने आई थी कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामालों के बीच सरकार ने कोरोना कर्फ्यू हफ्ते भर के लिए और बढ़ा दिया गया है. कर्फ्यू 15 जून सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. इससे पहले सरकार ने 1 से 8 जून तक के लिए कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया था. 15 जून तक कर्फ्यू बढ़ाने के साथ ही नई गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है. पहाड़ जाने के लिए नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा
अन्य राज्यों से आने पर RTPCR नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा. राशन, किराने की दुकानें 9 जून और 14 जून को खुली रहेंगी. शराब की दुकानों को भी तीन दिन की मोहल्लत दी गई है. वाइन शॉप 9, 11, 14 जून को सुबह आठ से 01 बजे तक खोली जाएंगी. 11, 14 जून को ऑटो मोबाइल असेसिरिज की दुकानें खुलेंगी. मैदानी क्षेत्रों से पहाड़ जाने के लिए नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा.
[ad_2]
Source link