Covid-19 Update: उत्तराखंड में कोरोना के 1226 नए मामले आए सामने, 32 मरीजों की मौत
[ad_1]
इसके अलावा, 32मरीजों के दम तोड़ देने से प्रदेश में अब तक कुल 6401 कोरोना संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं. (सांकेतिक फोटो)
यहां स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 328338 हो चुकी है.
देहरादून. उत्तराखंड (Uttarakhand) में शुक्रवार को कोविड-19 (COVID-19) के 1226 नए मरीज सामने आये और 32 अन्य मरीजों की महामारी से मौत हो गई. जबकि ब्लैक फंगस से पीड़ित छह और मरीज सामने आए हैं. यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 328338 हो चुकी है. आज सर्वाधिक 276 कोविड-19 मरीज पिथौरागढ जिले में मिले. जबकि देहरादून (Dehradun) में 241, हरिद्वार में 159 और पौडी गढवाल में 100 और टिहरी गढवाल में 94 मामले सामने आए.
इसके अलावा, 32मरीजों के दम तोड़ देने से प्रदेश में अब तक कुल 6401 कोरोना संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में उपचाराधीन मरीज 30357 हैं जबकि 285889 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. इस बीच, प्रदेश में ब्लैक फंगस या म्यूकरमाइकोसिस के छह और मामले सामने आने से अब तक इस रोग के 198 मरीज मिल चुके हैं जिनमें से 15 की मृत्यु हो चुकी है.
दूसरा नंबर देहरादून का है, जहां 241 केस मिले हैं
वहीं, कल खबर सामने आई थी कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं, लेकिन इसके बॉर्डर जिले पिथौरागढ़ में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी नहीं आ रही है. बल्कि रविवार को जारी पिछले 24 घंटे के आंकड़े बता रहे हैं कि यहां संक्रमण के केस बढ़े हैं. आलम यह है कि उत्तराखंड के शेष 12 जिलों के मुकाबले पिथौरागढ़ में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए. बीते 24 घंटों में पिथौरागढ़ में 276 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. पिथौरागढ़ के बाद इस कतार में दूसरा नंबर देहरादून का है, जहां 241 केस मिले हैं.17 लाख की आबादी वाले जिले से ज्यादा केस 5 लाख की आबादी में
हैरानी इस बात की है कि देहरादून और पिथौरागढ़ की जनसंख्या में जमीन-आसमान का अंतर है. पिथौरागढ़ की आबादी जहां 5 लाख के करीब है, वहीं देहरादून की आबादी 17 लाख के करीब है. फिर भी कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के मामले में बॉर्डर जिले ने अपने से कई गुना बड़े जिलों को काफी पीछे छोड़ दिया है. जिले में हर दिन डेढ़ सौ के करीब पॉजिटिव केस मिले हैं. बीते 24 घंटों में यह आंकड़ा 276 तक जा पहुंचा है.
[ad_2]
Source link