COVID-19 में हज़ारों बच्चों ने खोए पैरेंट्स, 100 को गोद लेंगे देहरादून बेस्ड सोशल वर्कर
[ad_1]
उत्तराखंड की राजधानी में JOY (Just Open Yourself) नाम से एनजीओ चलाने वाले जय शर्मा ने 100 अनाथ बच्चों को गोद लेने की बात कही है और 20 को तो गोद ले भी लिया है. अपने एनजीओ की फेसबुक पोस्ट में शर्मा ने लिखा, ‘कोविड की दूसरी लहर के शुरुआती दो हफ्तों में ही ऐसे 5 परिवारों के केस हमारे सामने आए, जहां बच्चों के दोनों अभिभावक काल के शिकार हुए… इस पूरी स्थिति से हमने सोचा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति और भयानक होगी और हमें इसके लिए कुछ करना ही होगा.’
ये भी पढ़ें : क्या तय हुई तीरथ की विदाई, शाह-नड्डा से मुलाकात का क्या निकला अर्थ? उत्तराखंड में बदलेगा CM?
इस हफ्ते 50 बच्चों को लिया जाएगा गोद
शर्मा ने आगे यह भी लिखा कि वह अब तक 20 ऐसे बच्चों की डाइट, दवाओं और वित्तीय जरूरतों को संभाल रहे हैं. इन 20 में से दो बच्चे देहरादून के हैं और बाकी राज्य के अन्य पहाड़ी इलाकों के. शर्मा ने उम्मीद जताई कि अगले एक हफ्ते में वह 50 बच्चों को गोद लेने का लक्ष्य पूरा कर लेंगे और उसके बाद सिलसिलेवार ढंग से 100 बच्चों को. इन बच्चों को हर तरह का सहयोग तब तक दिया जाएगा, जब तक ये आत्मनिर्भर नहीं हो जाएंगे. एफबी पोस्ट के अनुसार शर्मा के एनजीओ ने महामारी के दौरान जरूरी चीज़ों को मदद के तौर पर पहुंचाने का काम किया था.

एनजीओ के फेसबुक पेज पर लिखी पोस्ट.
गौरतलब है कि दिल्ली में DCPCR के एक सर्वे में बताया गया कि मार्च 2020 से महामारी के प्रकोप के चलते 2000 से ज़्यादा बच्चे अनाथ हुए, इनमें से 67 ने अपने दोनों पैरेंट्स को खोया. इस सर्वे के मुताबिक 1311 बच्चों ने अपने पिता और 651 ने अपनी मां को खोया.
[ad_2]
Source link