उत्तराखंड

Covid-19: कोरोना की दूसरी लहर से उत्तराखंड भी पस्त, नाइट कर्फ्यू की तैयारी, तीन जिलों में स्कूल बंद

[ad_1]

शुक्रवार को हरिद्वार में 229 नए मामले सामने आए. देहरादू में 21 सौ से अधिक तो हरिद्वार में सोलह सौ से अधिक एक्टिव केस हैं.(सांकेतिक तस्वीर)

शुक्रवार को हरिद्वार में 229 नए मामले सामने आए. देहरादू में 21 सौ से अधिक तो हरिद्वार में सोलह सौ से अधिक एक्टिव केस हैं.(सांकेतिक तस्वीर)

Uttarakhand COVID-19 Update: उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने केंद्र सरकार से वैक्सीन की पांच लाख और डोज की मांग की. संक्रमण से राजधानी देहरादून सर्वाधिक प्रभावित.

देहरादून. कोरोना वायरस की दूसरी लहर से उत्तराखंड भी त्रस्त है. पिछले 24 घंटे में 748 नए मामले सामने आए हैं, तो पांच लोगों की मौत हुई है. कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राजधानी देहरादून का क्षेत्र है. शुक्रवार को अकेले देहरादून जिले में 335 कोविड पॉजीटिव के नए केस सामने आए. इनमें स्टेट फॉरेस्ट सर्विस के एफआरआई में ट्रेनिंग ले रहे तीन ट्रेनी अफसरों समेत दो कर्मचारी भी शामिल हैं. एफआरआई में इससे पहले 14 ट्रेनी अफसर संक्रमित पाए जा चुके हैं. दूसरे नंबर पर हरिद्वार है.

शुक्रवार को हरिद्वार में 229 नए मामले सामने आए. देहरादून में 2100 से अधिक तो हरिद्वार में सोलह सौ से अधिक एक्टिव केस हैं. अकेले राजधानी देहरादून में बीते मार्च से अभी तक कुल 33,533 कोरोना संक्रमित के मामले आ चुके हैं. यहां डेथ भी सबसे अधिक 998 हो चुकी हैं. राज्य में 28 मार्च के बाद अभी तक 42 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं. राजधानी देहरादून में सर्वाधिक 25 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाना पड़ा है. हालांकि, पहले की अपेक्षा पूरे प्रदेश में टेस्ट की संख्या बढ़ी है. पहले जहां दस हजार से 13 हजार के बीच प्रतिदिन टेस्ट हो रहे थे, अब तीस से 35 हजार के बीच टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं. करीब 25 हजार टेस्ट का बैकलॉग बना हुआ है.

वैक्सीन की पांच लाख और डोज की मांग
कोरोना संक्रमण के मददेनजर राज्य सरकार देहरादून के अर्बन एरिया में नाइट कर्फ्यू लगाने जा रही है. शुक्रवार को राज्य कैबिनेट की मीटिंग में इस पर फैसला ले लिया गया है. इसके अलावा कोरोना के अधिक संक्रमण वाले जिलों देहरादून में कालसी और चकराता को छोड़कर नैनीताल और हल्द्वानी का अर्बन एरिया और संपूर्ण हरिद्वार जिले में तीस अप्रैल तक एक से बारहवीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं. केवल बोर्ड परीक्षा वाले दसवीं और बारहवीं के स्टूडेंट के लिए ही स्कूल खुले रहेंगे.राज्य में कोरोना वैक्सीन का स्टॉक भी खत्म होने वाला है. स्वास्थ्य विभाग के पास महज डेढ़ लाख के आसपास वैक्सीन शेष बची हैं. उत्तराखंड में 29 लाख लोगों के वैक्सीनेशन का टारगेट रखा गया है. केंद्र से अभी तक वैक्सीन की 13 लाख  डोज मिली थी, जिनमें से करीब साढे़ ग्यारह लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का कहना है कि केंद से बातचीत जारी है. वैक्सीन की पांच लाख और डोज की मांग की गई है.





[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *