Covid-19: उत्तराखंड में कोरोना की चपेट में सबसे अधिक आ रहे यंगस्टर्स, बरतें सावधानियां
[ad_1]

इनका विश्लेषण किया गया तो पता लगा कि पॉजिटिव आए 19 हजार से अधिक लोग 20 से 39 साल के ऐज ग्रुप के थे. (सांकेतिक फोटो)
उत्तराखंड हेल्थ डिपार्टमेंट (Health Department) के आंकडे़ बताते हैं कि बीस से 39 साल के युवा सबसे अधिक कोविड की चपेट में हैं.

अपनों के लिए भी भारी पड़ सकती है मात्र दो महीने में ही मौतों का आंकड़ा पिछले साल हुई कुल मौतों के बराबर पहुंच चुका है. कोविड से करीब तीन हजार से अधिक मौतें उत्तराखंड में हो चुकी हैं. नए केसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में कोरोना को लेकर थोड़ी सी ब्रेफिक्री न सिर्फ हमारे लिए बल्कि हमारे और अपनों के लिए भी भारी पड़ सकती है.
[ad_2]
Source link