Corona की चेन तोड़ने देहरादून DM को क्यों बदलनी पड़ी टीम? इन्हें बनाया नोडल अधिकारी
[ad_1]
कोरोना को काबू में रखने उत्तराखंड में बनाई गई नोडल अधिकारियों की टीम (प्रतीकात्मक फोटो)
कोरोना की चेन रोकने को लेकर प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है. पिछले दिनों डीएम देहरादून ने नोडल अधिकारी नामित किए थे. अब इसमें संसोधन करते हुए दोबारा नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं. बाकी के नोडल अधिकारी पहले की तरह रहेंगे.
कोरोना को काबू में रखने उत्तराखंड में बनाई गई नोडल अधिकारियों की टीम.
जिलाधिकारी ने नामित सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 के उपचार के लिए फेसिलिटी में समस्त व्यवस्थाओं जैसे बैड, आक्सीजन, एम्बुलेंस, स्टॉफ एवं दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे तथा नोडल अधिकारी जीवी फैसिलिटी मैनेजमेन्ट पी डी डीआरडीए और जिला पंचायतीराज अधिकारी देहरादून को स्थिति से अवगत कराएंगे.दरसअल, उत्तराखंड के 13 जिलों में हालात इस वक्त ठीक नहीं हैं..हरिद्वार जिले को छोडक़र बाकी 12 जिलों में पॉजिटिविटी रेट यानि संक्रमण की रफ्तार 10 परसेंट से ज्यादा है. जिनमें 8 जिले ऐसे हैं, जहां 20 परसेंट से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है. इन जिलों में नैनीताल, रुद्रप्रयाग, टिहरी, ऊधमसिंह नगर,देहरादून, पौढ़ी, चमोली और पिथौरागढ़ शामिल हैं. 28 अप्रैल से 4 मई तक राज्य में करीब 2 लाख 37 हजार टेस्ट हुए और करीब 41 हजार केस आए हैंं.
[ad_2]
Source link