Char Dham Yatra : 35 दिनों में पहुंचे 2 लाख से ज़्यादा श्रद्धालु, मलारी हाईवे अब भी बंद, हेमकुंड साहिब में बर्फबारी
[ad_1]
देहरादून. बद्रीनाथ धाम को छोड़कर चार धाम यात्रा आगामी 6 नवंबर को थम जाएगी इसलिए उत्तराखंड के आपदाग्रस्त होने के बावजूद यात्रा में श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी हुई है. सबसे ज़्यादा श्रद्धालु केदारनाथ पहुंच रहे हैं. गुरुवार को भी यहां 10 हज़ार से ज़्यादा तीर्थयात्री पहुंचे. इधर, बद्रीनाथ जाने के कुछ अहम रास्ते अब भी बंद होने के चलते श्रद्धालु फंसे हुए हैं या कम संख्या में पहुंच पा रहे हैं. यमुनोत्री के लिए श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ती देखी गई है. वहीं, जोशीमठ और सिखों के पवित्र तीर्थ हेमकुंड साहिब में बर्फबारी की खबरें हैं.
चार धाम देवस्थानम मैनेजमेंट बोर्ड के अनुसार बद्रीनाथ के कपाट 20 नवंबर को बंद होंगे जबकि बाकी तीनों धामों केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री यात्रा के लिए कपाट 6 नवंबर को बंद हो जाएंगे. 18 सितंबर से चालू हुई चार धाम यात्रा में 35 दिनों के दौरान श्रद्धालुओं का आंकड़ा 2.12 लाख से ज़्यादा का रहा. बीते रविवार से मंगलवार को राज्य में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते कई श्रद्धालुओं के रास्तों और पड़ावों पर फंसे रहने की खबरें भी बनी रहीं.
चार धाम यात्रा अपडेट के संबंध में एएनआई का ट्वीट.
किस धाम में कितने श्रद्धालु पहुंचे?
केदारनाथ 124699
बद्रीनाथ 56934
गंगोत्री 18860
यमुनोत्री 12442
कुल – 212933
बोर्ड का कहना है कि चार धाम यात्रा को लेकर उत्साह बना हुआ है. आपदा से जूझने के बाद भी यहां श्रद्धालुओं का पहुंचना बरकरार है. गुरुवार को केदारनाथ धाम में 10750, बद्रीनाथ में 1785, गंगोत्री में 1150 और यमुनोत्री धाम में 2631 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए.
मलारी हाईवे बंद, सीमांत गांवों में सेवाएं ठप
उत्तराखंड के डीजीपी ने गुरुवार को बद्रीनाथ का रूट हल्के वाहनों के लिए खुल जाने का दावा किया था. इधर खबरों में बताया जा रहा है कि मलारी हाईवे लगातार पांचवे दिन शुक्रवार को भी बंद है. इस हाईवे पर दो जगह पर चट्टानें टूटकर गिरी हैं, जिनका मलबा अब तक हटाया नहीं जा सका है. इससे सीमांत गांवों के लोगों के साथ ही सेना के आवागमन पर भी बुरा असर पड़ रहा है. तिब्बत सीमा से सटे गांवों में तो चार दिनों से बिजली और संचार सेवाएं बंद पड़ी हैं.
हेमकुंड साहिब और जोशीमठ में भारी बर्फबारी हुई.
जोशीमठ में ज़बरदस्त बर्फबारी
उत्तराखंड में अधिकांश जगहों पर मौसम साफ होने की खबरें हैं लेकिन जोशीमठ और हेमकुंड साहिब में शुक्रवार सुबह भारी बर्फबारी हुई. बताया जा रहा है कि यहां दो फीट मोटी बर्फ जम गई है, इतनी बर्फ गिरी. उधर, अधिकांश इलाकों में आज सुबह हल्का कोहरा देखा गया लेकिन उसके बाद अच्छी धूप निकल आई.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link