उत्तराखंड

Chamoli Glacier Tragedy: अब तक निकाले जा चुके 70 से ज्यादा शव, जानें 1 महीने बाद कितने बदले हालात

[ad_1]

उत्तराखंड त्रासदी को आज एक महीना पूरा हुआ. लेकिन, बुरी यादें आज भी ताजा हैं. (File)

उत्तराखंड त्रासदी को आज एक महीना पूरा हुआ. लेकिन, बुरी यादें आज भी ताजा हैं. (File)

Chamoli Glacier Tragedy: उत्तराखंड त्रासदी, तपोवन जल प्रलय. जो भी कहें, लेकिन इस त्रासदी की यादें भूले नहीं भूल रहीं. आज इस प्राकृतिक आपदा को एक महीना पूरा हो गया. प्रशासन अब भी लापता लोगों के शवों की तलाश कर रहा है.

चमोली. तपोवन जल प्रलय को आज पूरा एक महीना हो गया. डर, दुख, यादों और आंसुओं से भरा ये एक महीना ऐसे बीत गया जैसे कल ही बात हो. दुनिया के लिए शायद कुछ न बदला हो, लेकिन यहां के रहवासियों के लिए दुनिया ही बदल गई. एक महीने बाद अभी तक 70 से ज्यादा शवों को निकाला जा चुका है, जबकि 204 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं. प्रशासन पूरी मुस्तैदी से खोए हुए लोगों के शवों  को निकालने में लगा हुआ है.

बता दें, आज ही के दिन 7 फरवरी को चमोली में ग्लेशियर हादसा हुआ था. तपोवन रैणी क्षेत्र में ग्लैशियर टूटने के कारण भारी तबाही मची थी और ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट (Rishiganga Power Project) पूरी तरह नष्ट हो गया था. नदी का जल स्तर लगातार बढ़ने से अलकनंदा नदी उफान पर थी. हादसे के वक्त स्थानीय प्रशासन 10 हजार से अधिक लोगों के प्रभावित होने की आशंका जता रहा था. हादसे के तुरंत बाद ITBP, उत्तराखंड पुलिस, नेशनल डिजास्टर रिलीफ फोर्स और स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स की टीम मौके पर रवाना हो गई थीं.

NTPC का पावर प्रोजेक्ट हुआ था तबाह

आगे पढ़ें






[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *