Chamoli Glacier Burst: ITBP जवान के ‘तेरी मिट्टी में मैं मिल जावां, गुल बनके मैं खिल जावां’ गीत ने भरा जोश– News18 Hindi
[ad_1]
नई दिल्ली. उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली (Chamoli) जिला के जोशीमठ में ग्लेशियर फटने के पास से अचानक ऋषि गंगा और धौली गंगा में पानी का बहाव बढ़ गया था जिसने आसपास के गांवों में भारी तबाही मचाई. इसमें सैकड़ों लोग लापता हो गए. आइटीबीपी (ITBP) और दूसरी तमाम एजेंसियां लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. ऐसे में आईटीबीपी के जवानों की हौसला अफजाई के लिए आइटीबीपी के जवान अर्जुन खेरियाल ने जवानों को एक गीत समर्पित किया है.
भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवान अर्जुन खेरियाल ने उत्तराखंड (Uttarakhand) की तपोवन त्रासदी (Tapovan Disaster) के बाद बचाव, खोज और राहत अभियान में लगे जवानों को एक गीत समर्पित किया है. ‘तेरी मिट्टी में मैं मिल जावां, गुल बनके मैं खिल जावां, इतनी-सी है दिल की आरजू’ के इस स्वरूप में अर्जुन ने आईटीबीपी के जवानों को उनके त्वरित बचाव कार्य के लिए और उनकी मातृभूमि भक्ति के लिए उनकी प्रशंसा की है.
ऋषि गंगा ((Rishi Ganga) और धौली गंगा (Dhauli Ganga) में 7 फरवरी, 2021 को आए जल प्रलय में आईटीबीपी के जवानों ने उसी दिन 12 लोगों को एक दब गई सुरंग से सही सलामत बाहर निकाला था. एक अन्य सुरंग में बचाव कार्य जारी है. कई सुदूर गांवों में आईटीबीपी द्वारा राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है.
भारत चीन सीमा पर तैनात ‘सेंटिंनेल्स ऑफ द हिमालयाज’ और ऐसी आपदा की परिस्थितियों में फर्स्ट रेस्पोंडर के तौर पर जाने जानेवाली आईटीबीपी ने हिमालय क्षेत्र (Himaliyan Region) में आपदा बचाव अभियानों में पिछले दशकों में अद्वितीय कार्य किए हैं.
[ad_2]
Source link