Chamoli Glacier Burst: ITBP जवानों ने तपोवन सुरंग की साफ, 120 मीटर लंबी दुरी तक सुरंग में फंसा था कीचड़/मलबा, रात दिन चला रेस्क्यू ऑपरेशन– News18 Hindi
[ad_1]
इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के साथ-साथ एनडीआरएफ (NDRF), एसडीआरएफ (SDRF), सेना, वायु, नेवी, स्थानीय पुलिस और दूसरी एजेंसी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं. तपोवन टनल में फंसे मलबे व कीचड़ के पहाड़ को साफ करने में आइटीबीपी जवान कामयाब हो गये हैं. जवानों ने तपोवन सुरंग को साफ कर दिया है.
सुरंग के प्रवेश द्वार को पूरी तरीके से साफ कर दिया गया है. रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 120 मीटर लंबी सुरंग में फंसे मलबे और कीचड़ को पूरी तरीके से अब साफ कर दिया है. आइटीबीपी के जवान अब टनल के भीतर सफाई होने के बाद अगले किसी कार्य को करने के लिए तैयारी में है.
आइटीबीपी की ओर से एक वीडियो फुटेज भी जारी किया गया है जिसमें ग्लेशियर फटने से अचानक आई भीषण बाढ़ में तपोवन (Tapovan) के पास सुरंग में बचाव अभियान में जुटे आइटीबीपी जवान किस तरीके से 12 फंसे हुए लोगों को बचा रहे हैं. इन सभी रेस्क्यू किए गए लोगों को इलाज के लिए आइटीबीपी की पहली बटालियन जोशीमठ अस्पताल (Joshimath Hospital) में रखा गया है. इन सभी का वहां पर इलाज चल रहा है.
आइटीबीपी की ओर से वह फुटेज भी जारी किए गए हैं जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) आइटीबीपी की पहली बटालियन जोशीमठ अस्पताल का दौरा कर रहे हैं. जवानों ने सुरंग में फंसे 12 मजदूरों को वहां से निकाला था. इन सभी को जोशीमठ अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इन सभी का वहां पर इलाज चल रहा है और वह ठीक भी हो रहे हैं.
[ad_2]
Source link