Chamoli Disaster: तपोवन टनल में भरा पानी, रेस्क्यू ऑपरेशन रुका, राहतकर्मियों को बाहर निकाला गया– News18 Hindi
[ad_1]
एनटीपीसी परियोजना निदेशक उज्जवल भट्टाचार्य का कहना है कि हम 6 मीटर की दूरी तक पहुंच गए थे. फिर महसूस हुआ कि वहां से पानी आ रहा है. अगर हम खुदाई जारी रखते, तो चट्टानें अस्थिर होतीं. ऐसे में बड़ी समस्याए हो सकती थी. इसलिए हमने ड्रिलिंग ऑपरेशन को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है.
रेस्क्यू टीम सुरक्षित
एनटीपीसी के इंजीनियर का कहना है कि तपोवन टनल में जो श्रमिक काम कर रहे थे वे फिलहाल वहीं हैं और सभी सुरक्षित हैं. उन्हें 3 दिनों तक प्रशिक्षित किया जाता है, उसके बाद ही उन्हें अंदर भेजा जाता है. उन्हें समय-समय पर पेप टॉक भी दिया जाता है. सभी उपकरण परीक्षण और प्रमाणित हैं. रेक्स्यू ऑपरेशन में जो टीम काम कर रही है वो सक्ष्म है.
आईटीबीपी ने बदली अपनी रणनीति
बुधवार को मिली इस अहम जानकारी के बाद इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) की टीमों ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है. वहीं जल प्रलय के बाद से 170 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं. साथ ही 34 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. इनमें से 10 की पहचान होने की जानकारी स्टेट इमरजेंसी कंट्रोल रूम ने दी है.
ये भी पढ़ें: पर्यावरण संस्थान की स्टडी में दावा, घट रही Himalayan Glacier की ऊंचाई, बड़ी त्रासदी की ओर इशारा
अफसरों ने जानकारी दी है कि आईटीबीपी व अन्य रेस्क्यू टीमें पिछले 3 दिन से एनटीपीसी प्लांट की इनटेक एडिट टनल में लापता मजदूरों की तलाश कर रही थीं. लेकिन बुधवार को उन्हें जानकारी दी गई है कि वे सभी मजदूर इस टनल में नहीं, बल्कि सिल्ट फिल्ट्रेशन टनल में फंसे हैं. वो टनल इस टनल से 12 मीटर नीचे है.
[ad_2]
Source link
dapoxetine priligy a medicine to treat seizures, such as carbamazepine or phenytoin
boniva budesonide puff In the film, which opened Friday, Blanchett plays the title character, Jasmine Гў priligy generico
Musculoskeletal Pain cytotec para
Christodoulou C, Bafaloukos D, Linardou H, Aravantinos G, Bamias A, Carina M, et al where can i buy cytotec online