राष्ट्रीय – India Times https://indiatimes24x7.com National News Portal Wed, 01 May 2024 06:26:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.4 https://indiatimes24x7.com/wp-content/uploads/2021/12/cropped-india-times-24x7-1-32x32.png राष्ट्रीय – India Times https://indiatimes24x7.com 32 32 आज अयोध्या आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , रामलला के दर्शन कर आरती में करेंगी शिरकत https://indiatimes24x7.com/president-draupadi-murmu-will-come-to-ayodhya-today-will-take-darshan-of-ramlala-and-participate-in-the-aarti/ https://indiatimes24x7.com/president-draupadi-murmu-will-come-to-ayodhya-today-will-take-darshan-of-ramlala-and-participate-in-the-aarti/#respond Wed, 01 May 2024 06:26:02 +0000 https://indiatimes24x7.com/?p=36511

सुरक्षा घेरा रहेगा सख्त, जगह-जगह मुस्तैद रहेंगे जवान 

हनुमंत लला की आरती में भी होंगी शामिल 

अयोध्या। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज अयोध्या आएंगी। उनका आगमन शाम चार बजे महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर होगा। यहां से हनुमानगढ़ी के लिए रवाना होंगी। शाम 4.50 बजे हनुमंत लला की आरती में शामिल होंगी। इसके बाद शाम 5.45 बजे सरयू पूजन और आरती करेंगी। यहां से रामजन्मभूमि पहुंचकर शाम 6.45 बजे रामलला के दर्शन कर आरती में शिरकत करेंगी। शाम 7.15 बजे कुबेर टीला के दर्शन करेंगी। इसके बाद हवाई अड्डे से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी। राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अजय सिंह के अनुसार राष्ट्रपति के सभी कार्यक्रमों का कवरेज दूरदर्शन नेशनल न्यूज चैनल की ओर से किया जाएगा।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन पर बुधवार को जिले में सुरक्षा घेरा सख्त रहेगा। एयरपोर्ट से लेकर राम मंदिर व सरयू तट तक आधुनिक असलहों से लैस जवान जगह-जगह मुस्तैद रहेंगे। मंगलवार को ही पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा एजेंसियों व अन्य जवानों के साथ रिहर्सल भी किया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को अयोध्या दौरे पर हैं। शाम चार बजे एयरपोर्ट से उतरकर वह राम मंदिर व सरयू तट पर जाएंगी। इस दौरान सभी मार्गों पर पड़ने वाले मकानों पर असलहों से लैस जवान तैनात किए गए हैं। पुलिस के अलावा सीआरपीएफ, आरएएफ, एटीएस व पीएसी के जवान भी जगह-जगह तैनात होंगे। खुफिया एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं। सादी वर्दी में अलग-अलग जगहों पर भी जवान तैनात रहेंगे।

जवानों के लिए सर्विलांस व इलेक्ट्रानिक उपकरणों का भी सहारा लिया जाएगा। वीवीआईपी कार्यक्रम को देखते अयोध्या के अलावा अन्य जिलों के पुलिस अधिकारियों को भी तैनात किया गया है, जिन्होंने मंगलवार को ही पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। पुलिस लाइन सभागार में एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया, आईजी प्रवीण कुमार व एसएसपी राजकरन नय्यर ने उन्हें ब्रीफ भी किया है। उधर, राष्ट्रपति के मार्ग में पड़ने वाले सभी होटल, धर्मशालाओं, लॉज को भी खंगाला गया है। उनमें ठहरे यात्रियों की भी पड़ताल की गई है। वहीं, शहर के अन्य होटलों की भी छानबीन की गई है। आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन पर सुरक्षा घेरा सख्त रहेगा। आसपास के जिलों से पुलिस अधीक्षक, उपाधीक्षक, निरीक्षक, उपनिरीक्षक व सिपाहियों को भी तैनात किया गया है।

]]>
https://indiatimes24x7.com/president-draupadi-murmu-will-come-to-ayodhya-today-will-take-darshan-of-ramlala-and-participate-in-the-aarti/feed/ 0
कोविशील्ड लगवाने वालों को हो सकते हैं Blood Clotting जैसे साइड इफेक्ट, यहां जानें स्वस्थ रहने के गोल्डन टिप्स https://indiatimes24x7.com/those-who-get-covishield-may-have-side-effects-like-blood-clotting-know-the-golden-tips-to-stay-healthy-here/ https://indiatimes24x7.com/those-who-get-covishield-may-have-side-effects-like-blood-clotting-know-the-golden-tips-to-stay-healthy-here/#respond Wed, 01 May 2024 05:09:15 +0000 https://indiatimes24x7.com/?p=36505

नई दिल्ली। एस्ट्राजेनेका कोविड वैक्सीन को लेकर हमेशा लोगों ने उसके साइड इफेक्ट्स के बारे में बताया है. लेकिन अभी तक कोविड वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स जैसी बात को लेकर किसी ने अपनी गंभीरता नहीं दिखाई थी। वहीं इसे बनाने वाली एस्ट्राजेनेका ने यूके हाईकोर्ट में पेश किए गए दस्तावेजों में पहली बार माना है कि उस कोविड-19 वैक्सीन में Blood Clotting से लेकर TTS जैसे साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं। एस्ट्राजेनेका वैक्सीन को ज्यादातर देशों में कोविशील्ड नामों के तहत बेचा गया था।

साल 2020 में कोविड-19 महामारी के समय पूरी दुनिया में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविड वैक्सीन को कोविशील्ड और वैक्सजेवरिया समेत कई अलग-अलग नामों से पूरी दुनिया के कई देशों में बेचा गया था. बाद में इस वैक्सीन को लेकर केस दर्ज कराए गए, ऐसा माना गया इस वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के कारण कई लोगों की मौते हुई है।

दुनियाभर में बिकी कोविशील्ड और वैक्सजेवरिया नाम से ये वैक्सीन
कोविड-19 महामारी के दौरान पूरी दुनिया में एस्ट्राजेनेका कंपनी ने कोविड वैक्सीन को कोविशील्ड और वैक्सजेवरिया के नाम से बेचा था. लेकिन वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स दिखने के बाद इस कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. लोगों ने आरोप लगाए कि कंपनी ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की मदद से जो वैक्सीन तैयार की उसके कई साइड इफेक्ट्स ऐसे हैं जो लोगों के लिए जानलेवा हैं।

सबसे पहला केस कोविड वैक्सीन के खिलाफ जैमी स्कॉट ने दायर किया था जो किब्रेन इंजरी से जूझ रहे हैं. उनके मुताबिक उन्होंने साल 2021 अप्रैल में एस्ट्राजेनेका कंपनी की वैक्सीन ली थी जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई. जैमी स्कॉट के अलावा कई परिवारों ने इस वैक्सीन के खिलाफ अदालत में केस दायर किया।

हार्ट को स्वस्थ रखने के लिए गोल्डन टिप्स –

1.संतुलित आहार लें, जिसमें फल, सब्जियां, साबुत अनाज, लीन प्रोटीन और हेल्दी फैट्स हों। प्रोसेस्ड और ट्रांस फैट्स से दूरी बनाना ही फायदेमंद है।

2,नमक का प्रयोग कम करें

3.जरूरत से ज्यादा वजन या मोटापा दिल के दौरे का जोखिम बढ़ाता है। हेल्दी वजन बनाए

4.रोजाना एक्सरसाइज करें(30-40 मिनट पर डे )

5.स्मोकिंग से बचें

6.तनाव को मैनेज करें

7.नियमित चेक-अप करवाएं(हाई बीपी, कोलेस्ट्रॉल )

]]>
https://indiatimes24x7.com/those-who-get-covishield-may-have-side-effects-like-blood-clotting-know-the-golden-tips-to-stay-healthy-here/feed/ 0
भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह आज करेंगे नामांकन, मुख्यमंत्री योगी भी रहेंगे मौजूद  https://indiatimes24x7.com/bjp-candidate-rajnath-singh-will-file-nomination-today-chief-minister-yogi-will-also-be-present/ https://indiatimes24x7.com/bjp-candidate-rajnath-singh-will-file-nomination-today-chief-minister-yogi-will-also-be-present/#respond Mon, 29 Apr 2024 05:47:03 +0000 https://indiatimes24x7.com/?p=36435

नामांकन से पहले राजनाथ सिंह ने हनुमान सेतु मंदिर में की पूजा अर्चना 

लखनऊ। भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह अब से थोड़ी ही देर में भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे। यहां से वह पार्टी रथ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व अन्य नेताओं के साथ पार्टी कार्यालय से रवाना होंगे। नामांकन से पहले राजनाथ सिंह ने लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में पूजा की। उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक किया और हनुमान मंदिर में दर्शन किए। जुलूस के साथ कलेक्ट्रेट पहुचेंगे और नामांकन करेंगे। इस दौरान मोहनलालगंज से भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर भी मौजूद रहेंगे और अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

सोमवार सुबह से ही पार्टी कार्यालय के बाहर समर्थकों का हुजूम देखने को मिला। ढोल नगाड़े के साथ लोग जुलूस में शामिल होने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं। अमेठी में 26 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई है। 20 मई को चुनाव है। 27 व 28 अप्रैल को छुट्टी पड़ गई। अब सोमवार यानी 29 को नामांकन शुरू होगा और तीन मई तक चलेगा।

]]> https://indiatimes24x7.com/bjp-candidate-rajnath-singh-will-file-nomination-today-chief-minister-yogi-will-also-be-present/feed/ 0 गृह मंत्री अमित शाह ने गठबंधन पर साधा निशाना, बताया झूठ की फैक्टरी https://indiatimes24x7.com/home-minister-amit-shah-targeted-the-alliance-called-it-a-factory-of-lies/ https://indiatimes24x7.com/home-minister-amit-shah-targeted-the-alliance-called-it-a-factory-of-lies/#respond Sun, 28 Apr 2024 10:04:50 +0000 https://indiatimes24x7.com/?p=36411

उत्तर प्रदेश। कासगंज पहुंचे  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने गठबंधन को झूठ की फैक्टरी बताया। उन्होंने विकास की योजनाएं गिनाईं। इसके साथ ही दो चरण के मतदान में सौ सीटें जीतने का दावा किया। उन्होंने कहा कि एटा कासगंज की जनता से भाजपा प्रत्याशी राजू भैया को जिताने की अपील की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “मैं अखिलेश यादव से पूछना चाहता हूं कि आपको प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला था या नहीं? राहुल बाबा को भी पूछना चाहता हूं… सोनिया गांधी को भी मिला, मल्लिकार्जुन खरगे को भी मिला, अखिलेश और डिंपल यादव को भी मिला लेकिन कोई अयोध्या नहीं गया।

राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में जो लोग नहीं गए हैं उन्हें मालूम है कि हम वो लोग हैं जिन्होंने कारसेवकों पर गोली चलाई थी… कारसेवकों पर गोली चलाने वाली पार्टी, समाजवादी पार्टी को वोट देना है या राम मंदिर बनाने के लिए अपनी सरकारें कुर्बान करने वाली पार्टी, भाजपा को वोट देना है, ये निर्णय आपका है।”

]]> https://indiatimes24x7.com/home-minister-amit-shah-targeted-the-alliance-called-it-a-factory-of-lies/feed/ 0 अयोध्या आने वाली हर फ्लाइट की बुकिंग हुई सस्ती, जानिए कितने रुपए की मिली छूट  https://indiatimes24x7.com/booking-of-every-flight-coming-to-ayodhya-became-cheaper-know-how-much-discount-you-got/ https://indiatimes24x7.com/booking-of-every-flight-coming-to-ayodhya-became-cheaper-know-how-much-discount-you-got/#respond Sun, 28 Apr 2024 05:39:23 +0000 https://indiatimes24x7.com/?p=36393

बढ़ सकता है यात्रियों का आवागमन 

अयोध्या। गर्मी की छुट्टी में रामनगरी वासियों के लिए हवाई यात्रा भी बेहद आसान और किफायती होने वाली है। सभी विमान कंपनियों ने यहां से उड़ान भरने वाली हर फ्लाइट की बुकिंग सस्ती कर दी है। यही नहीं दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता से आने वाले विमानों का किराया भी कम किया गया है। इसके चलते उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्रियों का आवागमन बढ़ सकता है। आमतौर पर अयोध्या से मुंबई की फ्लाइट करीब 8000 रुपये में बुक होती है, लेकिन सात मई से इसी का फ्लाइट का किराया 5235 रुपये कर दिया गया है और ये ऑफर एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ-साथ इंडिगो व स्पाइसजेट में भी मिल रहा है।

वहीं मुंबई से रामनगरी वाली फ्लाइट 5698 रुपये में बुक हो रही है। इसी तरह दिल्ली से अयोध्या की फ्लाइट आठ मई को 3300 रुपये में और अयोध्या से दिल्ली वाली चार मई को 3220 रुपये में बुक हो रही है। 13 मई को हैदराबाद की बुकिंग 5465 रुपये में, कोलकाता और चेन्नई के लिए 5999 रुपये में फ्लाइट बुकिंग चल रही है। ऐसे में रामनगरी के लोग ट्रेनों में धक्के खाने की बजाय विमान से आरामदायक यात्रा का लाभ उठा रहे हैं। फ्लाइट की बुकिंग सस्ती होने के चलते यहां एक से दो हजार यात्रियों के बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। मौजूदा समय में रामनगरी के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 1500 से 2000 तक यात्री प्रतिदिन आवागमन करते हैं। लेकिन गर्मी की छुट्टियों के ऑफर को देखते हुए यात्रियों की संख्या इतनी ही और बढ़ सकती है। देश के हर प्रमुख शहर को आने और जाने वाली फ्लाइट का किराया विमान कंपनियों की ओर से दो से ढाई हजार तक कम कर दिया गया है।

ऐसे में ऑनलाइन माध्यम से सैकड़ों लोग यहां आने के लिए और रामनगरी वासी छुट्टियां मनाने अलग-अलग शहरों में जाने के लिए बुकिंग करा रहे हैं। विमान कंपनियों की ओर से बुकिंग पर दिए जा रहे ऑफर का लोग लाभ उठा रहे हैं। उम्मीद है कि इस बार आने वाले दिनों में तीन से चार हजार यात्री प्रतिदिन आवागमन करेंगे। – विनोद कुमार, निदेशक एयरपोर्टरामनगरी में तेजी से घट रही श्रद्धालुओं की संख्या का असर कारोबार पर भी पड़ा है। दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। चटख धूप व तेज गर्मी के चलते श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है। ऐसे में गेस्ट हाउस व होम स्टे संचालकों ने किराया भी घटा दिया है। होम स्टे में जो कमरे 10 दिन तक पहले तक तीन हजार तक में मिलते थे वे अब एक से डेढ़ हजार में मिल रहे हैं।

होम स्टे संचालक सत्येंद्र पांडेय ने बताया कि रामनवमी के बाद से बुकिंग बहुत कम हो रही है। फरवरी व मार्च में कमरे भरे रहते थे। कमरों के बिजली व सफाई का खर्च निकलता रहे इसलिए हजार से डेढ़ हजार तक में भी कमरों की बुकिंग की जा रही है। पहले तीन हजार से 3500 तक किराया मिल जाता था। सुधाकर ने बताया कि श्रद्धालुओं की संख्या बहुत तेजी से घट गई है। तीन-चार दिनों से एक भी कमरे बुक नहीं हुए हैं। बताया कि पहले ढ़ाई से तीन हजार तक में कमरे बुक हो जाते थे, अब हजार रुपये में भी कमरे बुक कर दे रहे हैं। यही हाल गेस्ट हाउस संचालकों का भी है। गेस्ट हाउस संचालक नवमीलाल ने बताया कि अभी भीड़ बहुत कम आ रही है। इसलिए कमरों का रेट भी गिर गया है। तीन से चार हजार में बुक होने वाले कमरे डेढ़ से दो हजार में बुक हो रहे हैं।

गर्मी की छुट्टियों में एक बार फिर अयोध्या में भीड़ बढ़ने की संभावना है। गर्मी की छुट्टियां मनाने बड़ी संख्या में पर्यटक व श्रद्धालु अयोध्या आ सकते हैं। ट्रैवल एजेंसी संचालक पंकज ने बताया कि बहुत से फोन कॉल आ रहे हैं, जो मई व जून में अयोध्या व आस-पास के तीर्थस्थलों में भ्रमण के लिए एडवांस गाड़ी बुकिंग करा रहे हैं। ऐसे में अगले दो महीने अयोध्या में फिर भीड़ बढ़ सकती है।

]]>
https://indiatimes24x7.com/booking-of-every-flight-coming-to-ayodhya-became-cheaper-know-how-much-discount-you-got/feed/ 0
भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह 29 अप्रैल को लखनऊ संसदीय सीट से करेंगे नामांकन  https://indiatimes24x7.com/bjp-candidate-rajnath-singh-will-file-nomination-from-lucknow-parliamentary-seat-on-april-29/ https://indiatimes24x7.com/bjp-candidate-rajnath-singh-will-file-nomination-from-lucknow-parliamentary-seat-on-april-29/#respond Sat, 27 Apr 2024 11:24:39 +0000 https://indiatimes24x7.com/?p=36384

उत्तर प्रदेश। लखनऊ संसदीय सीट के भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह 29 अप्रैल को नामांकन करेंगे। प्रदेश मुख्यालय के समक्ष सुबह 9 बजे सभी लोग एकत्रित होंगे। सुबह 10 बजे राजनाथ सिंह पार्टी रथ पर वरिष्ठ नेताओं के साथ कलक्ट्रेट रवाना होंगे। प्रदेश कार्यालय से शुभारंभ से लेकर पूरे रास्ते विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा, ढोल नगाड़े, शंखनाद के साथ स्वागत अभिनंदन किया जाएगा।

नामांकन की तैयारी के तहत हलवासिया कोर्ट में लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें सांसद रमापति राम शास्त्री, लोकसभा संयोजक व एमएलसी मुकेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल आदि ने कार्ययोजना बनाई।

]]>
https://indiatimes24x7.com/bjp-candidate-rajnath-singh-will-file-nomination-from-lucknow-parliamentary-seat-on-april-29/feed/ 0
व्हाट्सएप ने दिया दिल्ली हाई कोर्ट को जवाब, कहा- भारत में बंद कर देंगे काम https://indiatimes24x7.com/whatsapp-replied-to-delhi-high-court-said-will-stop-working-in-india/ https://indiatimes24x7.com/whatsapp-replied-to-delhi-high-court-said-will-stop-working-in-india/#respond Sat, 27 Apr 2024 09:09:38 +0000 https://indiatimes24x7.com/?p=36370

जानिए क्या था पूरा मामला

नई दिल्ली। टेक कंपनियों पर सरकार 2021 से ही शिकंजा कस रही है। सरकार का कहना है कि भारत में बिजनेस करना है तो सभी टेक कंपनियों को सरकार के नियमों का पालन करना होगा, लेकिन कुछ कंपनियों को इससे दिक्कत है, हालांकि कुछ मामलों में यह दिक्कत जायज भी है। ताजा मामला WhatsApp का है। WhatsApp और सरकार की अनबन अब आरपार वाली हो गई है। भारत सरकार और व्हाट्सएप के बीच यह विवाद साल 2021 से चल रहा है। यह पूरा मामला आईटी नियम 2021 से जुड़ा है। उस दौरान जब संशोधित आईटी नियम लागू हुआ तो उसमें यह कहा गया कि सोशल मीडिया कंपनियों को मैसेज के सोर्स की जानकारी देनी होगी। मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप WhatsApp ने इसका विरोध किया। WhatsApp ने कहा कि यह संभव नहीं है। विवाद बढ़ने पर यह मामला दिल्ली हाईकोर्ट में पहुंचा और आज तीन साल बाद भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा है।

WhatsApp की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट में कहा गया है कि वह अपने प्लेटफॉर्म के एन्क्रिप्शन को नहीं तोड़ेगी। यदि कंपनी को ऐसा करने के लिए मजबूर किया जाएगा या दबाव डाला जाएगा तो वह भारत से चले जाना पसंद करेगी। दरअसल मेटा ने सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के नियम 4(2) को चुनौती दी है जिसमें यह प्रावधान है कि सोशल मीडिया कंपनी किसी खास मैसेज के पहले सेंडर की जानकारी दे यानी सबसे पहले किसी मैसेज को किसने भेजा इसकी जानकारी देनी होगी। आईटी नियम के मुताबिक यदि किसी मैसेज पर कोई विवाद या हिंसा होती है तो कंपनी को यह बताना होगा कि सबसे पहले उस मैसेज को किसने भेजा जिस पर विवाद या हिंसा हुई।

WhatsApp की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट में कहा गया है कि व्हाट्सएप का इस्तेमाल लोग इसलिए करते हैं क्योंकि यह एन्क्रिप्टेड है और लोगों को इसकी प्राइवेसी पर भरोसा है। यूजर्स ये जानते हैं कि WhatsApp पर भेजे गए मैसेज एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं। ऐसे में उनके मैसेज को कोई भी नहीं पढ़ सकता है, लेकिन एन्क्रिप्शन तोड़ने के बाद इसकी प्राइवेसी खत्म हो जाएगी। अगर भारत सरकार ने एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए मजबूर किया तो हमें देश छोड़ना होगा। बार एंड बेंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप की तरफ से दिल्ली हाईकोर्ट में वकील तेजस कारिया ने कार्यवाहक चीफ जस्टिस मनमोहन और जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की पीठ से कहा कि एक प्लेटफॉर्म के तौर पर हम कह रहे हैं कि अगर हमें एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए कहा जाता है, तो हम यहां से चले जाएंगे। व्हाट्सएप की ओर से कहा गया कि यदि वास्तव में ऐसा किया जाए तो हमें मैसेजों की एक पूरी चेन तैयार रखनी होगी, क्योंकि हमें नहीं पता है कि कौन से मैसेज को कब डिक्रिप्ट करने के लिए कह दिया जाए। इसके लिए अरबों मैसेज को सालों तक स्टोर करना होगा।

]]>
https://indiatimes24x7.com/whatsapp-replied-to-delhi-high-court-said-will-stop-working-in-india/feed/ 0
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में यूपी की आठ सीटों पर मतदान जारी  https://indiatimes24x7.com/voting-continues-on-eight-seats-of-up-in-the-second-phase-of-lok-sabha-elections/ https://indiatimes24x7.com/voting-continues-on-eight-seats-of-up-in-the-second-phase-of-lok-sabha-elections/#respond Fri, 26 Apr 2024 07:38:01 +0000 https://indiatimes24x7.com/?p=36331

उत्तर प्रदेश। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज यूपी की आठ सीटों पर मतदान जारी है। अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट पड़ेंगे।

पीएनएन मोहन स्कूल में कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने मतदान किया। नेहरू नगर स्थित जीपीएस पब्लिक स्कूल में बने बूथ पर मतदाता पर्ची की तलाश करते दिखाई दिए।
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मतदान के बाद कहा कि यूपी में भाजपा सभी 80 सीट जीतेगी। गाजियाबाद में चुनाव रिकॉर्ड तोड़ने का है हार जीत का नहीं।
गाजियाबाद में पहले दो घंटे में मतदान में पहले स्थान पर है। यहां 13.78 फीसदी मतदान हुआ। शहीद नगर के आशादीप फाऊंडेशन बूथ पर वोट डालने के लिए मतदाता लाइन में लगे हैं।
गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र के कैला भट्ठा में चूड़ी मार्केट में बने बूथ पर कड़ी सुरक्षा है। अभी तक बूथ पर 55 वोट पड़े हैं। जी डी गोयंका स्कूल में बनाए गए बूथ पर बुजुर्ग महिला राजकली ने मतदान किया। एडिशनल कमिश्नर दिनेश कुमार पी ने लोनी इंटर कॉलेज में पहुंचकर मतदान केंद्र का जायजा लिया। भोपुरा के कंपोजिट विद्यालय में मतदान के दौरान डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।

 

]]>
https://indiatimes24x7.com/voting-continues-on-eight-seats-of-up-in-the-second-phase-of-lok-sabha-elections/feed/ 0
आचार संहिता के उल्लंघन मामले में फंसे पीएम मोदी और राहुल गांधी, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस https://indiatimes24x7.com/pm-modi-and-rahul-gandhi-trapped-in-violation-of-code-of-conduct-election-commission-sent-notice/ https://indiatimes24x7.com/pm-modi-and-rahul-gandhi-trapped-in-violation-of-code-of-conduct-election-commission-sent-notice/#respond Fri, 26 Apr 2024 05:10:07 +0000 https://indiatimes24x7.com/?p=36322

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने गुरुवार (24 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए नोटिस जारी कर दिया है वहीं 29 अप्रैल तक इस मामले को लेकर उनसे जवाब मांगा है. चुनाव आयोग के मुताबिक पीएम मोदी और राहुल गांधी के भाषणों में धर्म, जाति, समुदाय के आधार पर नफरत फैलाई जा रही है।

ECI ने जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 77 को लागू किया है और स्टार प्रचारकों पर शासन करने के लिए पहले कदम के रूप में पार्टी अध्यक्षों को जिम्मेदार ठहराया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के खिलाफ एमसीसी के आरोपों का पहले कदम के रूप में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ आदान-प्रदान किया गया. ईसीआई ने 29 अप्रैल को सुबह 11 बजे तक जवाब मांगा है।

चुनाव आयोग ने कहा, ‘राजनीतिक दलों को अपने उम्मीदवारों, खासकर स्टार प्रचारकों के आचरण की प्राथमिक जिम्मेदारी लेनी होगी. उच्च पदों पर बैठे लोगों के प्रचार भाषणों के अधिक गंभीर परिणाम होते हैं. बीजेपी ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश में गरीबी बढ़ने के बारे में झूठा दावा कर रहे हैं और चुनाव आयोग से उनके खिलाफ “सख्त कार्रवाई” करने का आग्रह किया। 

चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराते हुए बीजेपी ने गांधी पर चुनाव का माहौल खराब करने के लिए भाषा और क्षेत्र के आधार पर देश में उत्तर-दक्षिण विभाजन जारी रखने का भी आरोप लगाया. कांग्रेस ने सोमवार को चुनाव आयोग से संपर्क किया और औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई।

]]>
https://indiatimes24x7.com/pm-modi-and-rahul-gandhi-trapped-in-violation-of-code-of-conduct-election-commission-sent-notice/feed/ 0
चुनाव प्रचार में ग्लैमर का तड़का लगाती नजर आएंगी कंगना रनौत, तैयारी में जुटे भाजपाई  https://indiatimes24x7.com/kangana-ranaut-will-be-seen-adding-glamor-to-the-election-campaign-bjp-workers-busy-in-preparations/ https://indiatimes24x7.com/kangana-ranaut-will-be-seen-adding-glamor-to-the-election-campaign-bjp-workers-busy-in-preparations/#respond Thu, 25 Apr 2024 06:40:01 +0000 https://indiatimes24x7.com/?p=36292

चौथे चरण में 13 मई को सीतापुर संसदीय सीट पर होंगे मतदान

सीतापुर। चढ़ते पारे के साथ अब चुनावी तपिश भी बढ़ने लगी है। नामांकन के बाद स्टार प्रचारकों का दौरे शुरू होने जा रहा है। बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत चुनाव प्रचार में ग्लैमर का तड़का लगाती नजर आएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही कई स्टार प्रचारक तूफानी दौरा करेंगे। जिले से सभी की मांग भेजी गई है। हालांकि, अभी कार्यक्रम की तारीख तय नहीं हो सकी है। सीतापुर संसदीय सीट पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है। नामांकन प्रक्रिया अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। इसके साथ ही सभी प्रमुख दलों के प्रत्याशियों ने अपने पक्ष में चुनावी माहौल बनाने का प्रयास तेज कर दिया है। दरअसल, लोकसभा चुनाव में स्टार प्रचारकों की भूमिका बेहद अहम होती है। यह कहना भी गलत नहीं होगा कि लोकसभा चुनाव में सूरमाओं की नैया स्टार प्रचारकों (बड़े नेताओं) के भरोसे रहती है।

मंच से सियासत के चर्चित चेहरे जब अपने अंदाज में भाषण के जरिए मतदाताओं को रिझाते हैं तो इसका व्यापक असर भी देखने को मिलता है। लिहाजा, चुनावी रण में उतरे प्रमुख दलों के प्रत्याशियों ने पार्टी से स्टार प्रचारकों की मांग शुरू कर दी है। सत्तासीन पार्टी के प्रत्याशी व मौजूदा सांसद राजेश वर्मा तीसरी बार जनता की अदालत में हाजिरी लगा रहे हैं। करीब एक माह से वे लगातार नुक्कड़ सभाएं एवं जनसंपर्क कर रहे हैं। बूथ अध्यक्षों की बैठकें भी कराई हैं। इसके बाद भी चुनावी माहौल अपने पक्ष में करने के लिए उन्होंने पार्टी के स्टार प्रचारकों की मांग की है। भाजपा जिलाध्यक्ष बताते हैं कि जिले में प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा कंगना रनौत की डिमांड भेजी गई है। फिलहाल, अभी तक स्टार प्रचारकों के कार्यक्रमों की स्वीकृति नहीं मिल सकी है। दूसरे चरण का चुनाव समाप्त होने के बाद कार्यक्रम मिलने की उम्मीद है।

शहर में कंगना रनौत का रोड शो कराने की तैयारी में भाजपाई जुटे हैं। संगठन से जुड़े पदाधिकारियों का कहना है, कि अभिनेत्री हेमा मालिनी व कंगना रनौत में से किसी एक के कार्यक्रम का भरोसा हाईकमान से मिला था। इस पर युवाओं को लुभाने की गरज से कंगना रनौत का कार्यक्रम मांगा गया है। जनसभा के अलावा कंगना का रोड शो कराने की योजना है।  सीतापुर लोकसभा क्षेत्र के चुनावी रण में अब स्टार वॉर शुरू होगा। भाजपा के साथ ही अन्य प्रमुख दलों के उम्मीदवारों ने भी पार्टी के स्टार प्रचारकों का समय मांगा है। बसपा प्रत्याशी महेंद्र यादव के समर्थन में सभा के लिए पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने समय दे दिया है। जिलाध्यक्ष विकास राजवंशी ने बताया कि जिला मुख्यालय के राजा कॉलेज मैदान में नेशनल कोऑर्डिनेटर 28 अप्रैल को सभा करेंगे। कांग्रेस-सपा गठबंधन प्रत्याशी राकेश राठौर ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी व सपा मुखिया अखिलेश यादव का समय मांगा है।जिलाध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी ने बताया कि डिमांड भेजी गई है। जल्द ही कार्यक्रम मिलने की उम्मीद है।

]]>
https://indiatimes24x7.com/kangana-ranaut-will-be-seen-adding-glamor-to-the-election-campaign-bjp-workers-busy-in-preparations/feed/ 0