उत्तराखंड

Biodiesel Mobile Unit: अब घर पर रोज बना सकेंगे 20-200 लीटर बायोडीजल, कार-ट्रैक्‍टर में करें इस्‍तेमाल

[ad_1]

नई दिल्‍ली. अगर आप डीजल की कार या ट्रैक्‍टर चलाते हैं और लगातार बढ़ती पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel)  की कीमतों से परेशान हैं तो यह खबर आपको राहत दे सकती है. अब आप घर पर इस्‍तेमाल के बाद बचे हुए तेल (Used Cooking Oil) से घर पर ही बायोडीजल (Biodiesel) तैयार कर सकते हैं जिसे न केवल आप अपनी कार और ट्रैक्‍टर (Car and tractor) में ही नहीं बल्कि ट्यूबवैल-जेनरेटर सहित हर उस मशीन में बतौर ईंधन (Fuel) इस्‍तेमाल कर सकते हैं जहां अभी तक डीजल (Diesel) का इस्‍तेमाल करते रहे हैं. इतना ही नहीं घर पर ही बायोडीजल का निर्माण करके और इसे बेचकर भी पैसा कमाया जा सकता है.

घर पर बायोडीजल बनाने के लिए सीएसआईआर-इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम (CSIR-IIP) देहरादून ने दो मोबाइल यूनिट (Biodiesel-Mobile Unit) तैयार की हैं. जिनके माध्‍यम से घर पर इस्‍तेमाल के बाद बचे कुकिंग ऑयल (Used Cooking Oil) या ढढ़ेल को बायोडीजल बनाने में इस्‍तेमाल किया जा सकता है. इतना ही नहीं बेहद कम कीमत पर तैयार होने वाले इस बायोडीजल का इस्‍तेमाल भी बतौर ईंधन किया जा सकेगा. देश में पहली बार है कि इस यूनिट के माध्‍यम से बचे तेल से सिर्फ पांच मिनट की प्रोसेसिंग में बायोडीजल तैयार होगा.

बायोडीजल, घर पर बायोडीजल, आईआईपी मोबाइल यूनिट, बचे कुकिंग तेल से बायोडीजल

आईआईपी के द्वारा बनाई गई बड़ी मोबाइल यूनिट से इस्‍तेमाल के बाद बचा हुआ कुकिंग ऑयल इस्‍तेमाल करके एक दिन में 150-200 लीटर तक बायोडीजल बनाया जा सकता है.

आईआईपी के बायोफ्यूल डिविजन में वरिष्‍ठ प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. नीरज आत्रेय ने न्‍यूज 18 हिंदी को बताया कि इंस्‍टीट्यूट में एक छोटी और एक बड़ी मोबाइल यूनिट तैयार की गई है. छोटी यूनिट में पांच लीटर बायोडीजल एक बार में तैयार किया जा सकता है. इसकी कीमत 40 हजार रुपये रखी गई है. यूनिट में तीन बार इस्‍तेमाल के बाद बचे कुकिंग ऑयल को डालने के बाद मिनट तक हाथ से ही हिलाना होता है. इसके बाद इसे दो घंटे तक छोड़ना होता है और पांच लीटर बायोडीजल बनकर तैयार हो जाता है.

बड़ी यूनिट से बन सकता है 200 लीटर बायोडीजल रोजाना

डॉ. आत्रेय कहते हैं कि आईआईपी में तैयार की गई बड़ी मोबाइल यूनिट में एक बार में 50 लीटर बायोडीजल तैयार हो जाता है. जबकि पूरे दिन में करीब 150-200 लीटर बायोडीजल बन जाता है. इस मोबाइल यूनिट की कीमत पांच लाख रुपये रखी गई है. यह खासतौर पर उन किसानों के लिए बहुत उपयोगी है जो अपना ट्रैक्‍टर और ट्यूबवैल चलाकर खेती करते हैं. बायोडीजल का इस्‍तेमाल डीजल में 50 फीसदी तक मिलाकर वे जेनरेटर, ट्रैक्‍टर और ट्यूबवैल के लिए ईंधन के रूप में कर सकते हैं. घर पर बने सस्‍ते बायोडीजल के इस्‍तेमाल से डीजल की 50 फीसदी खपत बचेगी साथ ही बचा हुआ बायोडीजल बेचा भी जा सकता है.

वे कहते हैं कि केंद्र सरकार ने डीजल में पांच फीसदी की बायोडीजल की मिक्सिंग की अनुमति दे दी है. हालांकि 20 फीसदी तक भी अगर बायोडीजल की डीजल में मिलावट की जाए तो यह फायदेमंद है लेकिन बायोडीजल का उत्‍पादन कम होने के कारण फिलहाल इसकी आपूर्ति कम है. 50 लीटर वाली एक बड़ी यूनिट फिलहाल रायपुर के सीबीडीए में लगाई गई है.

डीजल से काफी सस्‍ता है बायोडीजल

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *