सातताल में भीम की पत्नी हिडिंबा का धाम, यहां मौजूद है देश के सभी राज्यों की मिट्टी
[ad_1]
नैनीताल के सातताल में एक प्राचीन मंदिर स्थित है, जिसे हिडिंबा धाम के नाम से जाना जाता है. यह मंदिर हिडिंबा पर्वत की चोटी पर है. हिडिंबा भीम की पत्नी थीं. 1978 में यहां बनखंडी महाराज आए थे और हिडिंबा के मंदिर की स्थापना की थी. इस स्थान पर देश के सभी राज्यों की मिट्टी मौजूद है.
नैनीताल शहर से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस मंदिर तक पहुंचने के लिए सातताल से करीब 3 किलोमीटर पैदल रास्ता है. घने जंगल से गुजरकर इस मंदिर तक पहुंचा जा सकता है.
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, हिडिंबा पर्वत पर हिडिंबा अपने भाई हिडिंब के साथ रहती थीं. अज्ञातवास में पांडव भीमताल में रहे थे. हिडिंबा ने जब भीम को देखा तो वह उन पर मोहित हो गईं. हिडिंब को युद्ध में मारने के बाद कुंती की सहमति से भीम ने हिडिंबा से विवाह कर लिया. उनकी संतान का नाम घटोत्कच था.
स्थानीय निवासी गोपेश बिष्ट बताते हैं कि 1978 में बनखंडी महाराज इस स्थान पर आए थे और यहां हिडिंबा का मंदिर बनाया था. यहां पुराना मंदिर भी स्थित है. गोपेश बिष्ट ने कहा कि इस स्थान पर भारत के सभी राज्यों की मिट्टी मौजूद है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link