उत्तराखंड

Audio Video : आपदा प्रबंधन में तैनात पीआरडी जवान को वेतन देने के लिए मांगी जा रही है घूस– News18 Hindi

[ad_1]

रूद्रप्रयाग. रुद्रप्रयाग जिले(Rudraprayag District) में आपदा प्रबंधन विभाग(Disaster Management Department) में एक पूर्व कर्मचारी द्वारा वायरल किए गये ऑडियो के बाद हड़कंप मच गया. ऑडियो में पीआरडी के जवान को वेतन देने के एवज में पैसों की मांग की जा रही है. यही नहीं पैसा न देने पर नौकरी से हटाने की धमकी भी दी जा रही है. पूरे मामले के बाद जहां आपदा प्रबंधन विभाग सवालों के घेरे में है, वही डीएम ने पूरे मामले में सख्त रूख दिखाते हुए जांच के साथ ही सख्त कार्यवाही की बात की है.

पीआरडी जवान व आपदा प्रबन्धन डयूटी प्रभारी के बीच ये पूरी बातचीत हो रही है, सुरेन्द्र सिंह ने आडियो के साथ लिखा कि रूद्रप्रयाग जनपद में आपदा प्रबन्धन में डयूटी प्रभारी मणिक चन्द्र द्वारा वेतन देने के एवज में  5 हजार रूपये की मांग की जा रही है व पैसा न देने पर पीआरडी से हटाने की बात भी की जा रही है.  वायरल ऑडियो में जहां आपदा प्रबंधन ड्यूटी प्रभारी द्वारा पीआरडी के जवान को धूस देने के लिए कनवेन्स किया जा रहा है और बताया जा रहा है कि धूस देने के बाद ही उसे वेतन मिलेगी, वही आपदा  प्रबंधन ड्यूटी प्रभारी फोन पर खुलकर साफ बोलने मे भी बीच-बीच में घबरा रहा है. 

डीएम ने कही सख्त कार्यवाही की बात

आपको बता दें कि सैकड़ों की तादात में आपदा प्रबंधन में पीआरडी के माध्यक्ष से बेरोजगार युवा नौकरी पर रखे जाते हैं, ऐसे में अगर आपदा प्रबंधन में ऐसा हो रहा है तो बेरोजगारों के लिए इससे बुरा और कुछ नहीं हो सकता.  पूरे मामले से प्रशासन में हडकम्प है, डीएम मनुज गोयल ने पूरे मामले को गम्भीरता से लिया है, डीएम मनुज गोयल का कहना है कि मामले की जांच करवायी जायेगी व दोषियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी. लेकिन पूरे मामले से आपदा प्रबंधन विभाग में पीआरडी की नौकरियों में चल रही घूसखोरी को लेकर सवाल खड़े हो गये हैं. ऐसे में देखना है कि आखिर कब तक प्रशासन पूरे मामले में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करता है. 

ये भी पढ़ें- रात को अचानक गांव में दाखिल हुआ हाथियों का झुंड, रातभर ताली-थाली के सहारे भगाते रहे ग्रामीण



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *