उत्तराखंड

VIDEO में ठुमके लगाती दिखीं टिहरी SSP समेत 6 पुलिस अफसर 15 अगस्त पर नवाज़े जाएंगे, देखें लिस्ट

[ad_1]

देहरादून. आज़ादी की 74वीं वर्षगांठ के मौके पर उन पुलिस अधिकारियों को उत्तराखंड सरकार सम्मानित करेगी, जिन्होंने उत्कृष्ट सेवाएं दीं. इस बार ये अवॉर्ड 6 पुलिस अधिकारियों को दिए जा रहे हैं, जिनकी घोषणा शुक्रवार को कर दी गयी. पुलिस हेडक्वार्टर से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार लिस्ट में कोरोना काल के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को फोकस में रखा गया है. प्रदेश भर के परफॉर्मेन्स के आधार पर नाम चयनित किये जाते हैं और इस बार आज़ादी की वर्षगांठ के मौके पर यह भी ध्यान रखा जाएगा कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो.

एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट और एसएसपी अल्मोड़ा पंकज भट्ट का ओवरऑल परफॉर्मेंस देखकर शासन ने फैसला लिया कि दोनों अधिकारियों को विशिष्ट कार्य के लिए मुख्यमंत्री का सराहनीय सेवा पदक दिया जाएगा. गौरतलब है कि एसएसपी तृप्ति भट्ट हाल में एक वायरल वीडियो के चलते सुर्खियों में थीं, जिसमें वह अपने पति के साथ डांस करती हुई नज़र आई थीं. 15 अगस्त को पुलिस लाइन में होने वाले कार्यक्रम में ये अवॉर्ड दिए जाएंगे, जिनमें तीन श्रेणियों में आधा दर्जन पुलिस अफसरों को नवाज़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें : ‘कांग्रेस के संपर्क में हैं भाजपा के कुछ नेता’, हरीश रावत ने किया दावा

किन अफसरों को मिलेगा अवॉर्ड?
75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस अधिकारियों को सेवा के आधार पर सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न और विशिष्ट कार्यों के लिए मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक और उत्कृष्ट/सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न प्रदान किये जाने की घोषणा की गई. जानिए किन अफसरों को अवॉर्ड मिलने जा रहा है.

uttarakhand news, uttarakhand police, independence day program, independence day in uttarakhand, उत्तराखंड न्यूज़, उत्तराखंड पुलिस, स्वतंत्रता दिवस समारोह

उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक कार्यालय भवन.

विशिष्ट कार्य के लिए मुख्यमंत्री का सराहनीय सेवा पदक
1. तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढ़वाल
2. पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अल्मोड़ा.

ये भी पढ़ें : त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा बयान, ‘मुझे पद से हटाना सही नहीं था’

सराहनीय सेवा के आधार पर सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न
1. सुनील नेगी, अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस दूरसंचार, संचार मुख्यालय.

विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न
1. अक्षय प्रह्लाद कोंडे, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी काशीपुर, ऊधमसिंहनगर
2. सुरजीत सिंह पंवार, उपसेनानायक/अपर पुलिस अधीक्षक, एटीसी हरिद्वार
3. मुकेश ठाकुर, अपर पुलिस अधीक्षक, दूरसंचार हरिद्वार

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *