उत्तराखंड

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत पहुंचे बदरीनाथ धाम, भगवान बदरीविशाल के किए दर्शन

ऋषिकेश से शुरू की आध्यात्मिक यात्रा, गुरु से मुलाकात के बाद पहुंचे विश्व प्रसिद्ध धाम; फैंस में दिखा जबरदस्त उत्साह

चमोली। साउथ सिनेमा के महानायक रजनीकांत इन दिनों उत्तराखंड की आध्यात्मिक यात्रा पर हैं। यात्रा की शुरुआत उन्होंने तीर्थनगरी ऋषिकेश से की, जहां उन्होंने चंद्रेश्वर नगर स्थित स्वामी दयानंद आश्रम में अपने गुरु सुधानंद सरस्वती से भेंट की। इसके बाद सोमवार, 6 अक्टूबर 2025 को वे चमोली जिले के विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम पहुंचे और भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए।

गुरु से आशीर्वाद और साधु-संतों से मुलाकात

रजनीकांत 5 अक्टूबर को ऋषिकेश पहुंचे थे। उन्होंने आश्रम में गुरु सुधानंद सरस्वती का हालचाल जाना और वहां मौजूद लोगों को भोजन परोसा। सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें वे पत्तल में भोजन करते नजर आ रहे हैं। गुरु आश्रम में कुछ समय व्यतीत करने के बाद वे बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुए।

बदरीनाथ धाम में किया पूजन-अर्चन

बदरीनाथ धाम पहुंचने पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) ने फूलमालाओं से उनका स्वागत किया। सुबह करीब 11:40 बजे रजनीकांत ने भगवान नारायण के दर्शन किए और विधिविधान से पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। मंदिर के धर्माधिकारी और वेदपाठियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा संपन्न कराई और उन्हें धाम का प्रसाद भेंट किया।

फैंस के बीच दिखा उत्साह

सुपरस्टार रजनीकांत के बदरीनाथ धाम पहुंचने की खबर जैसे ही फैली, मंदिर परिसर में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु और स्थानीय लोग उनकी एक झलक पाने के लिए उत्सुक नजर आए। रजनीकांत ने भी सभी का अभिवादन किया और कई फैंस के साथ फोटो खिंचवाई।
लोगों ने कहा कि अपनी फिल्मों में स्टाइलिश अंदाज़ के लिए मशहूर रजनीकांत असल जीवन में बेहद सरल, विनम्र और मृदुभाषी स्वभाव के हैं।

चारधाम से है विशेष लगाव

आपको बता दें कि रजनीकांत का उत्तराखंड के चारधामों से गहरा लगाव है। वे 2023 और 2024 में भी बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की यात्रा कर चुके हैं। हर बार वे यहाँ साधु-संतों से मिलते हैं और कुछ समय ध्यान व पूजा में व्यतीत करते हैं।