नशे में धुत थानाध्यक्ष ने मारी तीन गाड़ियों को टक्कर, एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से किया सस्पेंड
राजपुर थाना प्रभारी बदला, दीपक धारीवाल को सौंपी नई जिम्मेदारी
देहरादून। देहरादून के राजपुर क्षेत्र में बड़ा हंगामा खड़ा हो गया, जब राजपुर थाने के ही थानाध्यक्ष नशे की हालत में कार चलाते हुए तीन वाहनों से भिड़ गए। हादसे के बाद उन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने पहचान लिया और वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
जानकारी के अनुसार, रात करीब 9:30 बजे राजपुर थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ। आरोप है कि थानाध्यक्ष शैंकी कुमार शराब के नशे में अपनी कार चला रहे थे और एक के बाद एक तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वह मौके से निकलने की कोशिश करने लगे, लेकिन स्थानीय लोगों ने घेर लिया। नशे की हालत इतनी ज्यादा थी कि उठकर चल भी नहीं पाए। इसी दौरान चीता पुलिसकर्मी उन्हें ले जाने पहुंचे, मगर भीड़ ने रोक लिया।
सूचना पर एसपी सिटी प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे और पुष्टि की कि हादसे के समय शैंकी ऑन ड्यूटी थे। विभागीय जांच के बाद एसएसपी अजय सिंह ने उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया और राजपुर थाने में ही मुकदमा दर्ज कराया।
फिलहाल कालसी थाना प्रभारी दीपक धारीवाल को राजपुर थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। एसएसपी ने साफ कहा कि “कानून सबके लिए बराबर है, चाहे वह कोई भी हो।”
