आपदा से हुए नुकसान का आकलन करने उत्तराखंड आएगी केंद्र की सात सदस्यीय टीम
देहरादून: उत्तराखंड में हाल ही में आईं आपदाओं से हुए व्यापक नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्र सरकार की सात सदस्यीय टीम जल्द प्रदेश का दौरा करेगी। दूसरी ओर, मुख्य सचिव के निर्देश पर राज्य सरकार भी एक प्रस्ताव केंद्र को भेजने की तैयारी कर रही है। इसके लिए सभी विभागों को 25 अगस्त तक नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन के अनुसार, आपदा से संबंधित नुकसान का एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जिसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। इसी प्रस्ताव के आधार पर केंद्र की ओर से गठित संयुक्त सचिव के नेतृत्व में टीम स्थलीय निरीक्षण करेगी और पोस्ट डिजास्टर नीड एसेसमेंट (PDNA) करवाएगी।
टीम में चीफ इंजीनियर, डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर जैसे वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। ये अधिकारी धराली, स्यानाचट्टी, पौड़ी, थराली समेत अन्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे और मौके पर ही वास्तविक नुकसान की जानकारी लेंगे।
प्रस्ताव की पुष्टि और जमीनी हकीकत जांचने के बाद केंद्र सरकार द्वारा राज्य के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा की जाएगी। अभी तक कई विभागों ने अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को भेज दी है और बाकी रिपोर्ट मिलने के बाद प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाएगा।

Istanbul traditional tour Everything was well-explained and interesting. https://www.iranto.ir/?p=57330
https://shorturl.fm/nS33j
Istanbul travel experience Istanbul is magical, and this tour showed me why. https://nuevaasuncion.com.py/?p=57
https://shorturl.fm/XeUAU