उत्तराखंड

17 मई से खुलेंगे केदारनाथ के कपाट, ऊखीमठ के ओम्कारेश्वर मंदिर से हुई घोषणा

[ad_1]

17 मई से खुलेंगे केदारनाथ के कपाट,

17 मई से खुलेंगे केदारनाथ के कपाट,

Kedarnath Kapat Opening Date 2021: ऊखीमठ के ओम्कारेश्वर मंदिर से हुई बाबा केदार के कपाट खुलने की घोषणा हुई है.

उत्‍तराखंड में केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई को सुबह पांच बजे से भक्तों के लिए खोल द‍िए जाएंगे. वेदपाठियों और तीर्थपुरोहितों ने पूजा पाठ के बाद शुभ मुहर्त निकाला है. ऊखीमठ के ओम्कारेश्वर मंदिर से हुई बाबा केदार के कपाट खुलने की घोषणा हुई है.

केदारनाथ धाम के कपाट खोलने के लिए 13 मई को भगवान भैरवनाछ की पूजा-अर्चना की जाएगी. इसके बाद 14 मई को बाबा केदार की डोली फाटा में विश्राम करेगी ज‍िसने ऊखीमठ से प्रस्थान क‍िया था. 15 मई को यह डोली गौरीकुंड और 16 मई को केदारनाथ धाम पहुंचेगी. 17 मई को सुबह पांच बजे भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले जाएंगे.

आपको बता दें क‍ि केदारनाथ समेत चारधामों के कपाट हर साल अक्टूबर-नवंबर में सर्दियों में बंद कर दिए जाते हैं, जो अगले साल फिर अप्रैल-मई में भक्तों के लिए खोल दिए जाते हैं.

गढ़वाल हिमालय में स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट 18 मई से श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे. गौरतलब है क‍ि बदरीनाथ के कपाट खोलेन जाने के लिए शुभ मुहूर्त का ऐलान मंगलवार को बसंत पंचमी के मौके कयिा गया था. यह शुभ मुहूर्त नरेंद्रनगर स्थित टिहरी राजवंश के दरबार में आयोजित एक समारोह के दौरान न‍िकाला गया था.






[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *