हर की पैड़ी पर स्थिति खतरनाक, हजारों लोग कर रहे अस्थि विसर्जन, Corona गाइडलाइंस की उड़ रही धज्जियां
[ad_1]
कोरोना के खतरे के बीच हरिद्वार अस्थि विसर्जन और कर्मकांड करने पहुंच रही भीड़. (फाइल फोटो )
हरिद्वार के गंगा घाट पर स्थिति काफी खतरनाक बनी हुई है. लोग देश भर से यहां अस्थि विसर्जन व कर्मकांड करने के लिए हरिद्वार पंहुच रहे हैं. हरकी पैड़ी पर भीड़ उमड़ रही है और वहां पर कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है.
हरिद्वार में भी कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए 10 मई तक कर्फ्यू लगा हुआ है. हर की पैड़ी पर अस्थिविसर्जन के लिए आने वालों को हालांकि प्रशासन की ओर से इजाजत मिली है. पुलिस अधिकारी अभी भी दावे कर रहे हैं कि कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है. सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह का कहना है कि कोरोना महामारी को देखते हुए हरिद्वार जिलाधिकारी द्वारा हरिद्वार हर की पौड़ी पर अस्थि विसर्जन करने आने आने वाले लोगों को छूट दी गई है. पुलिस प्रशासन द्वारा वहां स्थानीय व्यापारी तीर्थ पुरोहित के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है.पुलिस का मानना है कि उसके बावजूद भी कुछ दिक्कत हो रही है क्योंकि अस्थि विसर्जन कर्मकांड कराने आने वाले यात्रियों की भीड़ ज्यादा है. इसको देखते हुए पुलिस द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही जो पंडा समाज अस्थि विसर्जन और कर्मकांड करा रहा हैं, उसको भी बोला गया है कि वह अपनी सुरक्षा और अपने परिवार की सुरक्षा भी करें. इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही कर्मकांड कराएं.
[ad_2]
Source link