हरीश रावत ने बताया, किस फॉर्मूले से उत्तराखंड चुनाव में टिकट देगी कांग्रेस
[ad_1]
देहरादून. उत्तराखंड में अगले साल मार्च के महीने में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बीजेपी को घेरने और चुनावी रणनीति तैयार करने की कवायद शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 में किन प्रत्याशियों को चुनाव का टिकट मिलेगा, यह उनकी वफादारी और जीतने की संभावना पर तय किया जाएगा. चुनावों के लिए रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस के ‘चिंतन शिविर’ के दौरान बुधवार को रावत ने यह बात कही. इस शिविर में कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव समेत तकरीबन सभी बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया.
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड कांग्रेस में किए गए संगठनात्मक फेरबदल के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को चुनाव कैंपेन की कमान सौंपी गई. रावत ने साफ तौर पर कहा कि ‘जो नेता पार्टी के बेहिचक वफादार रहे हैं और जिनके जीतने के आसार ज़्यादा हैं, टिकट की दौड़ में उनका दावा सबसे मज़बूत होगा.’ रावत ने यह भी कहा कि कांग्रेस का चिंतन शिविर ‘समुद्र मंथन’ की तरह है, जिसमें से कुछ न कुछ महत्वपूर्ण ज़रूर बाहर निकलेगा.
ये भी पढ़ें : मां बनने के लिए पत्नी ने जेल में बंद बलात्कारी पति की मांगी बेल, हाई कोर्ट ने मांगी राय
‘रोज़गार और केंद्र की नीतियां बनेंगी मुद्दा’
रावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के बीच कई मुद्दे लेकर जाएगी. ‘पार्टी ज़रूरी चीज़ों के बढ़ते दामों, बेरोज़गारी, किसानों की बदहाली और केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते आम जनजीवन के खस्ताहाल हो जाने जैसे मुद्दों पर पहले से ज़्यादा आक्रामक तेवर अपनाएगी.’ यह बात रावत ने तब कही जब शिविर में घोषणापत्र कमेटी के प्रभारी नवप्रभात और प्रवक्ता सूर्यकांत ने पार्टी के घोषणा पत्र के प्रमुख बिंदुओं को शिविर में बहस और बातचीत के लिए पेश किया.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link