हरीश रावत का आरोप, कहा- भ्रष्टाचार में लिप्त मदन कौशिक को BJP ने दी अध्यक्ष की कुर्सी
[ad_1]
उनकी कही बातों का दूर-दूर तक सच्चाई से कोई नाता नहीं है. (फाइल फोटो)
Uttarakhand Politics: ग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी सरकार पर किया हमला. कहा, ‘जिन लोगों पर धन चटुआ होने के आरोप लगे थे, वे तीरथ मंत्रीमंडल में भी मौजूद हैं.’
उत्तराखंड में मचे सियासी तूफान में जहां त्रिवेन्द्र रावत को अपनी गद्दी गंवानी पड़ी, वहीं कद्दावर बीजेपी नेता मदन कौशिक को भी तीरथ कैबिनेट में जगह नहीं मिल पाई. हालांकि बीजेपी ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. लेकिन पूर्व सीएम हरीश रावत ने इसी बहाने बीजेपी को कठधरे में खड़ा करने की कोशिश की है. रावत ने कहा कि “पूर्ववर्ती मंत्रिमंडल के निकम्मेपन, कुशासन और भ्रष्टाचार के लिए केवल दो लोग दोषी पाए गए, उनमें से एक को व्यक्ति को उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष पद से नवाज दिया गया है.“
4 नए चेहरों को भी जगह दी गई
पूर्व सीएम रावत यहीं नहीं रुके, उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, “जिन लोगों पर धन चटुआ होने के आरोप लगे थे, वे तीरथ मंत्रिमंडल में भी मौजूद हैं.” साथ ही उन्होंने नए मंत्रिमंडल में नयापन नहीं दिखाई देने की बात कहते हुए कहा, “पूरी कैबिनेट बोटल में नया लेवल लगाकर पुरानी ही शराब है.“ असल में ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि तीरथ कैबिनेट में कुछ पुराने मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, मंत्रिमंडल में त्रिवेन्द्र सरकार के सभी चेहरों को शामिल किया गया. साथ ही 4 नए चेहरों को भी जगह दी गई.कांग्रेस नेता का कहना है कि इतना बड़ा राजनीतिक तूफान खड़ा कर भले ही बीजेपी ने अपने आंतरिक झगड़े सुलझाएं हों, लेकिन राज्य की जनता को कुछ नहीं मिला है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी का कहना है कि हरीश रावत ऐसे ट्वीट कर सिर्फ खुद को चर्चाओं में लाना चाहते हैं. उनकी कही बातों का दूर-दूर तक सच्चाई से कोई नाता नहीं है.
[ad_2]
Source link