हरिद्वार : कुंभ मेले की विधिवत शुरुआत हुई, निरंजनी अखाड़े में स्थापित हुई धर्म ध्वजा
[ad_1]
श्रद्धा और उत्साह के साथ धर्म ध्वजा की स्थापना.
इस बार हरिद्वार में आयोजित हो रहे कुंभ मेले की अवधि काफी सीमित कर दी गई है. लेकिन साधु, संतों और अखाड़ों की सभी धार्मिक गतिविधियां पूरे विधि-विधान से की जा रही हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 27, 2021, 10:46 PM IST
धर्म ध्वजा की लकड़ी लेकर आया मेला प्रशासन
इस बार हरिद्वार में आयोजित हो रहे कुंभ मेले की अवधि काफी सीमित कर दी गई है. लेकिन साधु, संतों और अखाड़ों की सभी धार्मिक गतिविधियां पूरे विधि विधान से की जा रही हैं. 52 गज ऊंची इस धर्म ध्वजा की लकड़ी को खास छिद्दरवाला के जंगलों से मंगाया गया था. 18 फरवरी को धर्म ध्वजा की लकड़ी लेकर मेला प्रशासन के अधिकारी हरिद्वार पहुंचे थे. तभी से अखाड़े में धर्म ध्वजा स्थापना की तैयारियां चल रही थीं.
निरंजनी अखाड़े के लिए कुंभ मेला शुरूहरिद्वार के कुंभ मेला 2021 में आज सबसे पहले निरंजनी अखाड़े की ध्वजा स्थापित की गई. निरंजनी अखाड़े के सचिव और अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने बताया कि धर्म ध्वजा की स्थापना के साथ आज से निरंजनी अखाड़ा के लिए कुंभ मेला आरंभ हो गया है. धर्म ध्वजा का अखाड़ों के लिए खास महत्त्व होता है. धर्म ध्वजा को केंद्र मानकर ही कुंभ मेले की सभी गतिविधियां संचालित की जाती हैं.
धर्म रक्षा की दीक्षा
सभी नागा संन्यासियों को धर्म ध्वजा के नीचे ही राष्ट्र और धर्म की रक्षा की दीक्षा दी जाती है. यह नागा संन्यासी जरूरत पड़ने पर राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए जान की बाजी लगाने से नहीं कतराते. अखाड़े में 52 मणियां होती हैं. इसीलिए धर्म ध्वजा में 52 बंध लगाए जाते हैं.
[ad_2]
Source link