सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा बयान- उत्तराखंड में नहीं बनेगें नये जिले, डीडीए स्थगित करने में आ रही हैं कुछ अड़चनें
[ad_1]
अल्मोड़ा पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र रावत का स्वागत करते बीजेपी का कार्यकर्ता.
उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (CM Trivendra Singh Rawat) ने प्रदेश में नये जिलों के निर्माण को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई नये जिले (District) नहीं बनेंगे.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 28, 2021, 6:46 PM IST
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य में नये जिलों को बनाने की कोई योजना अभी नहीं है. सरकार का मकसद राज्य में विकास करना है. उन्होंने कहा कि जनता की समस्या को जानने के लिए ही मैं कभी सड़क मार्ग तो कभी पैदल चला जाता हूं.
सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण स्थगित करने की घोषणा अल्मोड़ा से कर दी थी, लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण समय लग रहा है. लेकिन इसका जल्दी ही कोई न कोई समाधान निकाल लिया जाएगा, जिससे राज्य की जनता को परेशानी ना हो. बैंक में भी ऋण लेने में कुछ दिक्कतें हो रही हैं.
पूर्णागिरि जनशताब्दी को रेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी, बोले-उत्तराखंड में 4200 करोड़ से ऋषिकेश-कर्णप्रयाग नई लाइन का हो रहा निर्माण
सीएम ने गिनाईं सरकार की खूबियां
सीएम ने आज द्वाराहाट में एक जनसभा को संबोधित किया और कहा कि राज्य की सरकार महिलाओं के लिए काम कर रही है. सभी वर्गों के लिए सरकार काम कर रही है. सड़क, स्वास्थ्य में तो पिछले चार सालों में बेहतर काम किया है. सीएम ने कहा कि सड़क मार्ग से आने पर वास्तविक विकास की स्थिति पता चलती है. गैरसैंण सत्र में जाने से पहले अगर कुछ जिलों का दौरा सड़क मार्ग से किया जाय तो जनता की राय भी जानी जा सकती है.
[ad_2]
Source link