सल्ट उपचुनाव में तीसरी बार सहानुभूति कार्ड खेलेगी BJP, महेश जीना होंगे कैंडिडेट
[ad_1]
सल्ट विधानसभा उपचुनाव में महेश जीना होंगे बीजेपी प्रत्याशी.
Sult Assembly By-Election: उत्तराखंड की सल्ट विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में बीजेपी ने दिवंगत विधायक के बड़े भाई महेश जीना को बनाया उम्मीदवार. इस सीट से मुख्यमंत्री तीरथ रावत को उतारने की चल रही थी चर्चा.
इन दोनों ही उपचुनाव में बीजेपी को सहानुभूति कार्ड का फायदा मिला और वो जीत दर्ज कराने में सफल रही. लेकिन महेश जीना का मामला थोड़ा अलग है. महेश दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के बड़े भाई हैं . क्या वो सहानुभूति जुटाने में कामयाब रह पाएंगे, ये देखना अहम होगा. ये उपचुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसे 2022 के विधानसभा चुनावों का लिटमस टेस्ट भी माना जा रहा है. बीजेपी में नवनियुक्त सीएम तीरथ सिंह रावत की परीक्षा भी है. बीजेपी यह उपचुनाव जीती तो तीरथ मजबूत होंगे, सीट गंवाई तो पार्टी से लेकर सरकार के लिए एक बड़ा झटका होगा.
कांग्रेस भी लगा रही पूरा जोर
बीजेपी के लिए यह उपचुनाव जीतना इसलिए भी चुनौती है क्योंकि विपक्षी कांग्रेस भी इस सीट पर अच्छा खासा दमखम रखती है. कांग्रेस भी इस सीट पर कमजोर नहीं है, क्योंकि पिछले चुनाव में मात्र 3000 के अंतर से हारी थी. 2017 के विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस नेत्री गंगा पंचोली को अंतिम समय में पार्टी ने टिकट दिया था. तब भी पंचोली ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी. उसके बाद से ही वे लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं.
कांग्रेस भी लगा रही पूरा जोर
[ad_2]
Source link