वंदना कटारिया के भाई को खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने किया फोन, डीएम-एसएसपी को दिए ये निर्देश
[ad_1]
देहरादून. हॉकी प्लेयर वंदना कटारिया के भाई से खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने गुरुवार को फ़ोन पर बात की और हर संभव मदद का भरोसा दिया. दरअसल, बुधवार को हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के हरिद्वार क्षेत्र हरिद्वार स्थित घर के बाहर कुछ अराजक तत्वों ने भारत की हार के बाद पटाखे फोड़े थे. पांडेय ने वंदना कटारिया के भाई सौरव कटारिया को फोन कर हर संभव मदद का भरोसा दिया. साथ ही मामले में डीएम और एसएसपी को भी फोन कर मामले में तेज़ी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
वंदना कटारिया के घर के बाहर कुछ उपद्रवियों ने पटाखे जलाए की घटना को खेल मंत्री ने मामले को गंभीर माना है और आरोपियों के खिलाफ सख्ती से निपटने के साथ-साथ जल्द से जल्द कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए. हालांकि महिला हॉकी टीम की हार के बाद आतिशबाजी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सहित तीन लोगों के खिलाफ सिडकुल थाने में शांति भंग और एससी एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
बुधवार को टोक्यो में चल रहे ओलंपिक खेलों में भारतीय महिला हॉकी टीम का अर्जेंटीना के साथ मुकाबला चल रहा था. मुकाबले में अर्जेंटीना ने भारतीय हॉकी टीम को 2-1 से हरा दिया. हॉकी प्लेयर वंदना कटारिया के परिजनों का आरोप है कि उनके पड़ोस में रहने वाला विक्की पाल उनसे ईर्ष्या रखता है इसलिए टीम के हारने पर उसने आतिशबाजी की. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी विक्की पाल को हिरासत में लिया. वंदना कटारिया के भाई की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link