रानी डॉग दे रही है देहरादून की जनता को ट्रैफिक नियमों की सीख, रानी के अंदाज के कायल हुए लोग
[ad_1]
उत्तराखंड की राजधानी में इन दिनों सड़क से गुजरने वाले वाहन चालक हेलमेट और आंखों पर सनग्लास लगाए बैठी ब्लैक डॉग रानी को देखते रह जाते हैं. उसके करतब देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. ये कोई सामान्य डॉगी नहीं है. वह ट्रैफिक नियमों का पालन करने वाली डॉग है. रानी कोई नामी नस्ल की डॉग नहीं, बल्कि एक स्ट्रीट डॉग है. जिसको उसका मालिक सड़क से उठाकर लाया था लेकिन आज रानी मालिक अशोक के लिए परिवार से बढ़कर है.
[ad_2]
Source link