राज्यपाल के अभिभाषण से जानें इस बजट में किन- किन सेक्टरों में विकास के लिए होंगे जमकर खर्च
[ad_1]
एक नजर बजट भाषण के हाईलाइटसर पर
– झाझरा में 134 करोड़ की लागत से साइंस सिटी की स्थापना कर रही है सरकार
– स्वामित्व योजना के अंतर्गत पौड़ी के 10 गांव, उधम सिंह नगर के 40 गांव के ग्रामीणों को प्रथम चरण में कुल 6804 स्वामित्व कार्ड वितरित किए जा चुके हैं.- कृषि बागवानी जड़ी-बूटी उत्पादन में मौसमी सब्जियां के लिए अधिकतम 30 वर्षों का पट्टा दिए जाने का प्रावधान किया गया है.
– लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न विभागों में रिक्त पदों के सापेक्ष 905 भर्तियां की जा चुकी है. 1002 रिक्त पदों के सापेक्ष भर्ती की प्रक्रिया जारी है.
– समूह ग के 4346 रिक्त पदों पर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयन प्रक्रिया जारी है.
– अल्मोड़ा में छह करोड़ की लागत से उप क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र की स्थापना का कार्य प्रगति पर है.
– मौसम संबंधी पूर्व अनुमानों के लिए मुक्तेश्वर में डॉप्लर रडार की स्थापना का कार्य अंतिम चरण में है.
– जमरानी बांध फेज टू के तहत अपस्ट्रीम में 136 मीटर ऊंचा कंक्रीट ग्रेविटी बांध का निर्माण प्रस्तावित है.
– नर्सों के 1020 पदों का सृजन किया गया. नियुक्ति की कार्यवाही गतिमान है.
– कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए 214 एंबुलेंस तैनात की गई हैं. 162 अतिरिक्त एंबुलेंस खरीदने की प्रक्रिया गतिमान है.
– राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी, रुद्रपुर, पिथौरागढ़, देहरादून एवं श्रीनगर में अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन लगाई जाएगी.
-सरकारी कामकाज में गुणात्मक सुधार लाने के लिए 57 विभागों में ई-ऑफिस के माध्यम से काम शुरू कर दिया गया है.
-ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक्स की स्थापना के लिए राज्य में 11 जगहों पर ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रेक के निर्माण का निर्णय लिया गया है.
-राज्य में 51 हेलीपैड का उपयोग रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत किया जा रहा है.
– दिव्यांग विधवा एवं पत्रिका पेंशन 1000 से बढ़ाकर 1200 प्रतिमाह कर दी गई है.
– प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना के अधीन 50 फ़ीसदी से अधिक अनुसूचित जाति की जनसंख्या वाले 238 गांव को आदर्श ग्राम हेतु चयन किया गया है.
– सरकार द्वारा शहीद सैनिकों के 19 आश्रितों को नौकरी दी गई.
– खिलाड़ियों को तकनीकी जानकारी देने के लिए खेल विज्ञान केंद्र की स्थापना की जाएगी.
– ऋषिकेश में गंगा एवं हिमालय पर आधारित हिमालयन संग्रहालय का निर्माण कार्य प्रगति पर है.
– देहरादून मसूरी रोपवे के लिए निजी निवेशक का चयन किया गया है यह रोपवे विश्व के सबसे लंबे 5 रोपवे में से एक होगा.
– कृत्रिम गर्भाधान के माध्यम से बछिया ही उत्पन्न हो… के तहत 62 हजार से अधिक पशुओं का गर्भाधान किया जा चुका है.
– काशीपुर में एक 40 एकड़ भूमि पर एरोमा पार्क, हरिद्वार में 100 एकड़ भूमि पर मेडिकल डिवाइस पार्क, विकास नगर के छरबा की करीब 75 एकड़ भूमि को फार्म सिटी फेज-2 के रूप में विकसित किया जा रहा है.
– कॉर्बेट के पाखरों क्षेत्र में 106 हेक्टेयर क्षेत्र में 26 करोड़ 74 लाख की लागत से प्रथम टाइगर सफारी की स्थापना की जाएगी. वन भूमि ट्रांसफर की जा चुकी है. गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान में दो करोड़ 82 लाख 60 हजार की लागत से स्नो लेपर्ड कन्जर्वेशन सेंटर की स्थापना की जा रही है.
– सौर ऊर्जा नीति के तहत प्रदेश में 276 मेगावाट क्षमता की परियोजनाएं स्थापित की जा चुकी है.
– देहरादून में 100 बेड के चिकित्सालय का निर्माण तथा हरिद्वार 300 बेड के चिकित्सालय का निर्माण अगले 3 सालों में कराया जाएगा.
– किसान सम्मान निधि से 8 लाख 57 हजार किसान लाभान्वित किए जा चुके हैं.
– फसल बीमा के तहत 1,68, 861 कृषकों को लाभान्वित किया जा चुका है.
[ad_2]
Source link