मौसम विभाग की भविष्यवाणी, उत्तराखंड में 25 और 26 को होगी मूसलाधार बारिश
[ad_1]
केंद्रीय मौसम विभाग ने गुरुवार को कहा कि शुक्रवार को भी उत्तराखंड और हिमाचल के कई इलाकों में सामान्य बारिश हो सकती है जबकि कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना भी है. लेकिन रविवार और सोमवार को काफी ज़ोरदार बारिश होने का अनुमान इसलिए है क्योंकि मुख्य समुद्री स्तर पर मानसून की पश्चिमी दिशा हल्की सी दक्षिण की तरफ हुई है, लेकिन अब भी इसकी सामान्य स्थिति उत्तर की तरफ ही है.
ये भी पढ़ें : कैदी की मौत मामले में CBI जांच के आदेश, हाई कोर्ट ने कहा, एसएसपी व सीओ हटाए जाएं
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी में बन रहे समीकरणों के चलते भी अगले तीन से चार दिनों में भारी बारिश के संकेत हैं. उत्तराखंड और हिमाचल के अलावा, उत्तर प्रदेश सहित अन्य उत्तर पश्चिमी राज्यों के हिस्सों में भी 25 और 26 को भारी बारिश के आसार हैं. गौरतलब है कि उत्तराखंड के क्षेत्रीय मौसम विभाग ने भी देहरादून व नैनीताल समेत 13 ज़िलों में इस दौरान भारी बारिश के आसार बताए थे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link