मुख्यमंत्री बनने के बाद दिल्ली पहुंचे CM तीरथ सिंह रावत, जेपी नड्डा से हुई मुलाकात
[ad_1]
दिल्ली पहुंचने पर मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि उनकी सरकार जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करेगी. (फाइल फोटो)
बतौर मुख्यमंत्री पहली बार दिल्ली पहुंचे तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड में जनभावनाओं के अनुरूप काम करने का दिलाया भरोसा. बीजेपी अध्यक्ष के साथ-साथ सांसद अनिल बलूनी से भी की मुलाकात.
बतौर मुख्यमंत्री पहले दिल्ली दौरे पर गए मुख्यमंत्री रावत का अपने आवास पर स्वागत करते हुए बलूनी ने कहा कि उनके नेतृत्व में उत्तराखंड के विकास अभियान में वह निरंतर उनके साथ हैं. बलूनी ने कहा कि हम उत्तराखंड को विकसित, संपन्न और समृद्ध राज्य बनाने के लिए कृतसंकल्प हैं. मुख्यमंत्री रावत के साथ उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और वरिष्ठ नेता बलराज पासी भी मौजूद थे. दिल्ली पहुंचने पर मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि उनकी सरकार जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करेगी तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिशा-निर्देश में उत्तराखंड का चहुंमुखी विकास किया जाएगा.
विश्वास जताकर मेरे नाम को आगे बढ़ा दिया
वहीं, फटी जींस पर बयान देकर विवादों में उलझे उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत लगतार बैठकें कर काम में तेजी लाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने विभागों का बंटवारा करने में भी इसलिए फुर्ती दिखाई ताकि प्रदेश के विकास में किसी तरह की कोई बाधा न आए.
[ad_2]
Source link