माफी मांगने के बाद रामदेव ने पूछे 25 सवाल, कहा- एलोपैथी के पास एसिडिटी का भी स्थाई इलाज नहीं
[ad_1]
योगगुरु बामा रामदेव ने IMA और फार्मा कंपनियों से पूछे सवाल. (फाइल फोटो)
एलोपैथी और डॉक्टरों को लेकर स्वामी रामदेव के बयान पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आपत्ति जताई तो योगगुरु ने माफी मांग ली, लेकिन आज उन्होंने इंडियन मेडिकल एसो. और फार्मा कंपनियों से 25 सवाल पूछकर अपनी बातों पर कायम रहने का संकेत भी दे दिया.
मैं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व फार्मा कंपनियों से विनम्रता के साथ सीधे 25 सवाल पूछता हूँ- pic.twitter.com/ATVKlDc9tl
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) May 24, 2021
बाबा रामदेव ने अपने ट्वीट में कई ऐसी गंभीर बीमारियों के बारे में IMA और दवा कंपनियों से सवाल पूछा है, जिनका अभी तक स्थाई और निर्दोष इलाज नहीं ढूंढा जा सका है. उन्होंने अपने सवालों की लिस्ट में पायरिया, माइग्रेन, कोलेस्ट्रॉल ट्राइग्लिसराइड्स, सोरायसिस, पार्किंसन, अनिद्रा, एसिडिटी जैसे तमाम रोगों के नाम गिनाए हैं, जिनके लिए उनका दावा है कि इन रोगों का अभी तक स्थाई इलाज एलोपैथी में नहीं ढूंढा जा सका है.
[ad_2]
Source link