बिजलीकर्मियों की 15 घंटे की हड़ताल से बैकफुट पर उत्तराखंड सरकार, महीने भर की मोहलत मांगी
[ad_1]
ऊर्जा विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल तकरीबन 15 घंटे तक चली. मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि 1 महीने के अंदर संयुक्त संघर्ष मोर्चा की मांगों को पूरा किया जाएगा. यह आश्वासन भी दिया गया कि जायज़ मांगों को विभागीय स्तर पर 15 दिन के अंदर निपटाने का प्रयास किया जाएगा. अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर ऊर्जा निगम के संयुक्त संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी सोमवार देर रात से हड़ताल पर थे, जिसके बाद प्रदेश के कई इलाकों में बिजली संबंधी दिक्कतें पेश आईं.
ये भी पढ़ें : हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर सख्ती, जीआरपी ने 400 कावड़ियों को बैरंग लौटाया
बिजली कटी तो सरकार की बत्ती जली
14 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार सरकार पर सुबह से दबाव बनाया गया. कर्मचारियों की हड़ताल के कारण देहरादून के बिंदाल, माजरा पुरकुल और झाझरा पावर हाउस समेत शहर के कई इलाकों की बिजली गुल रही. 15 घंटे तक चली हड़ताल ने ऊर्जा मंत्री को बैकफुट पर ला ही दिया. इससे पहले यूपीसीएल एमडी मुख्य सचिव से वार्ता के बाद कर्मचारियों को आश्वासन नहीं मिला था. इसके बाद ही हड़ताल शुरू की गई थी. मंगलवार सुबह कैबिनेट बैठक से भी कर्मचारियों को उम्मीदें थीं लेकिन बैठक में इस बारे में कोई प्रस्ताव न आने से कर्मचारियों में रोष बढ़ा और इसके बाद खुद ऊर्जा मंत्री को मांगें मानने पर मजबूर होना पड़ा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link