पूर्व सीएम हरीश रावत के कोरोना पॉजिटव की खबर के बाद मचा हड़कंप, जानें- क्याें खुद पर भी खतरा मान रहे लोग?
[ad_1]
(फाइल फोटो)
उत्तराखंड (Uttarakhand) के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के कोरोना (Corona) पॉजिटिव होने की सूचना से कोटद्वार समेत जयहरीखाल इलाके में हड़कंप मच गया है.
हरीश रावत के सीधे संपर्क में आए पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, कोटद्वार मेयर हेमलता नेगी समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने अपने आप को घर मे आइसोलेट कर दिया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग कीओर से हरीश रावत के संपर्क में लोगों की लिस्ट तैयार कर रेपिड टेस्ट करने की तैयारी में है. जल्द ही लोगों की जांच की जाएगी. साथ ही पूर्व सीएम के संपर्क में आए लोगों को सावधानी बरतने की अपील भी की गई है. कोई भी लक्षण होने पर तत्काल जांच कराने की सलाह दी गई है. पूर्व सीएम के संपर्क में आए लोगों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग कैंप भी लगा सकता है.
कुंभ पर भी असर
बता दें कि पूरे देश सहित उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इसका असर हरिद्वार कुंभ पर भी पड़ा है. अब कुंभ में आरटी-पीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट के बैगर किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. इसके अलावा कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करने भी कहा गया है.
[ad_2]
Source link