धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में नव वर्ष 2023 के स्वागत में किया गया “गेट टु गेदर पार्टी ” का आयोजन
[ad_1]
देहरादून। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय स्टाफ क्लब के तत्वाधान में आज नव वर्ष 2023 के स्वागत में “गेट टु गेदर पार्टी “का आयोजन किया गया। कॉलेज परिसर के कंप्यूटर भवन सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में कालेज के सभी प्राध्यापक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी शामिल रहे, इस अवसर पर सभी ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कविता एवं गीतों के माध्यम से मनोरंजन किया।
कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान ने समस्त कॉलेज परिवार को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। प्राचार्य ने नये संकल्पो को सिद्धि में बदलने के लिए कालेज स्टाफ को समन्वित ढंग से कार्य करने का मंत्र दिया। स्टाफ क्लब के सचिव डॉ राजपाल सिंह रावत ने सभी प्राध्यापको एवं कर्मचारियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए महाविद्यालय की प्रगति के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर क्लब के कोषाध्यक्ष डॉ हिमांशु जोशी क्लब के सदस्य डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल, शूरवीर दास लक्ष्मी कठैत, मुनिन्द्र कुमार के अलावा कालेज के समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी विशेष रूप से मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link