दो महीने बाद खुलीं दुकानें, तो उत्तराखंड के शराबियों ने पेटी भर-भर खरीदी शराब
[ad_1]
शराब सेल्समैन बलवंत ने बताया कि पिछले साल जब लॉकडाउन के बाद शराब दुकानें खुली थीं, तब जो बिक्री हुई थी, उसके मुकाबले इस बार कम लोग हैं. बिक्री भी इस बार कम हो रही है क्योंकि इस बार लाइन लगाकर, बारी आने पर और गाइडलाइनों का पालन करते हुए ही बिक्री की जा रही है. हालांकि विक्रेताओं ने माना कि जो लोग आ रहे हैं, वो ज़्यादा मात्रा में शराब खरीद रहे हैं. विक्रेता परेशान नहीं हैं क्योंकि तीन दिन दुकान खुलेगी तो धीरे धीरे धंधा बढ़ जाएगा. अब जानिए उस दुकान का हाल, जो दुनिया भर में मशहूर हुई थी.
[ad_2]
Source link