देहरादून: होली में नहीं मचा सकेंगे हुड़दंग, रंग खेलने से पहले जान लें कोरोना गाइडलाइन
[ad_1]
मुख्य सचिव द्वारा जारी गाइड लाइन के मुताबिक, होलिका दहन कार्यक्रम में 50 फीसदी लोग ही हिस्सा ले सकेंगे. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
COVID-19 Guideline: उत्तराखंड में होली के त्योहार के दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन. प्रशासन के अधिकारियों को सख्ती से काम करने का निर्देश.
इसके लिए लोग शारीरिक रूप से एक दूसरे को टच करते हैं. साफ है कि होली में कोरोना का दो गज दूरी और मास्क जरूरी वाला फॉर्मूला टूट सकता है. ऐसे में कोरोना फैलने खतरा रहेगा. इसलिए सरकार ने 12 बिंदुओं वाली सख्त गाइड लाइन जारी की है, जिसे स्थानीय प्रशासन लागू करेगा.
100 से ज्यादा लोग नहीं खेल सकेंगे होली
मुख्य सचिव द्वारा जारी गाइड लाइन के मुताबिक, होलिका दहन कार्यक्रम में 50 फीसदी लोग ही हिस्सा ले सकेंगे. सरकार ने किसी भी होली संबंधी कार्यक्रम में अधिकतम लोगों की संख्या 100 में सीमित कर दी है. यानी होलिका दहन में महज 50 लोग एक साथ कार्यक्रम कर सकेंगे. इसके अलावा 60 साल के ऊपर से महिला-पुरुष, 10 साल से कम उम्र के बच्चे और बीमार लोग होली कार्यक्रमों से दूर रहेंगे. जहां पर भी होली का सार्वजनिक कार्यक्रम होगा वहां पर थर्मल स्कैनिंग, सैनेटाइजर और मास्क की व्यवस्था होनी चाहिए. बुखार, सर्दी-जुकाम वाला व्यक्ति होली कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले सकेगा.इस बार की होली में हुड़दंग की कोई गुंजाइश नहीं है. साथ ही सार्वजनिक रूप से शराब पीना, तेज म्यूजिक या लाउड स्पीकर चलाना भी मना है. कंटेटमेंट जोन में होली नहीं खेली जा सकेगी. सड़कों और संकरी गलियों में होली खेलने पर रोक होगी. साथ ही होली खेलते समय गीले रंगों का प्रयोग नहीं कर सकेंगे. खाने का सामान केवल डिस्पोजेबल बर्तनों में ही दिया जा सकेगा.
[ad_2]
Source link