देहरादून: आबादी में घुसा गुलदार, रेस्क्यू टीम पर किया हमला, पांच घायल
[ad_1]
गुलदार के घुस आने की सूचना पर देहरादून से ट्रेंकुलाइज गन के साथ रेस्क्यू टीम भेजी गई. इसी बीच जब रेस्क्यू टीम इलाके का जायजा ले रही थी तो गुलदार ने रेस्क्यू टीम पर ही हमला बोल दिया. हमले में रेस्क्यू टीम में शामिल डॉ राकेश नौटियाल, एक फ़ॉरेस्ट गार्ड समेत तीन लोग घायल हो गए. पूरी घटना में अभी तक 5 लोग घायल हो चुके हैं. वन विभाग द्वारा मौके पर रेस्क्यू के लिए और फोर्स भेज दी गई है.गुलदार आबादी के बीच खुले मैदान में झाड़ियों में छुपा हुआ है. लोगों की भीड़ होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत हो रही है.
पूरा मामला देहरादून वन प्रभाग का है. डीएफओ राजीव धीमान भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस फोर्स भी बुला ली गई है. डीएफओ राजीव धीमान का कहना है कि कोशिश होगी कि गुलदार को जल्द से जल्द ट्रेंकुलाइज कर लिया जाए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके. राजधानी देहरादून से करीब 30 किमी दूर भानियावाला में गुलदार के घुसने से लोगों में दहशत बनी हुई है. डर ये भी है कि गुलदार यदि यहां से भी भागा तो खतरा और भी गहरा सकता है.
[ad_2]
Source link