उत्तराखंड

दवाओं के साथ योग से ठीक होगा कोरोना, CM रावत और स्वामी रामदेव ने किया हरिद्वार में कोविड हॉस्पिटल का उद्घाटन

[ad_1]

सभी सुविधाओं से लैस 150 बेड को कोविड केयर अस्पताल शुरू, पतंजलि के साथ सरकार करेगी संचालन. फोटो क्रेडिट - Twitter

सभी सुविधाओं से लैस 150 बेड को कोविड केयर अस्पताल शुरू, पतंजलि के साथ सरकार करेगी संचालन. फोटो क्रेडिट – Twitter

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और योग गुरु स्वामी रामदेव ने हरिद्वार में 150 बेड के कोविड केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. कुंभ मेले के लिए बनाए गए बेस अस्पताल को ही कोरोना अस्पताल में तब्दील किया गया है. पतंजलि योगपीठ और उत्तराखंड सरकार इसका संचालन करेंगे.

रिपोर्ट – पुलकित हरिद्वार. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मंगलवार को हरिद्वार में 150 बेड के कोविड केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. उत्तरी हरिद्वार में कुंभ मेले के लिए बनाए गए बेस अस्पताल को कोविड केयर अस्पताल में तब्दील किया गया है. स्वामी रामदेव की पतंजलि योगपीठ और उत्तराखंड सरकार संयुक्त रूप से इस हॉस्पिटल का संचालन करेंगे. पतंजलि योगपीठ की ओर से हॉस्पिटल में दवाइयां, नर्सिंग स्टाफ, मरीजों और स्टाफ के लिए भोजन आदि उपलब्ध कराया जाएगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मौजूदा हालातों को देखते हुए यह हॉस्पिटल न सिर्फ हरिद्वार के लिए, बल्कि पड़ोस के जिलों के लिए भी बहुत उपयोगी होगा. वहीं योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि इस हॉस्पिटल में सिर्फ एलोपैथिक दवाइयों से ही नहीं बल्कि योग और आयुर्वेद के द्वारा भी कोरोना मरीजों को ठीक करने का प्रयास किया जाएगा. रामदेव ने कहा कि यह 150 बेड का हॉस्पिटल है इसमें ऑक्सीजन, आईसीयू, वैंटिलेटर की व्यवस्था की गई है. इसमें सारी दवाएं पतंजलि की तरफ से निशुल्क प्रदान की जाएंगी. इसमें हमने दवाई की कोई सीमा नहीं रखी है. यहां एलोपैथी की ड्रग्स उत्तरांखंड सरकार उपलब्ध करवाएगी. बाबा रामदेव ने कहा कि ये उपचार उपकार की भावना से किया गया है. आयुष मंत्रालय की गाईड लाईन का पालन करते हुए नया डारेक्शन हरिद्वार से मिलेगा.सीएम तीरथ सिंह रावत सिंह रावत ने कहा कि योग के माध्यम से स्वामी रामदेव ने करोड़ों लोगों को स्वस्थ करने का काम किया है. आचार्य बालकृष्ण ने स्वामी जी के साथ जिस तरह से अलख जगाई है वह किसी से छुपा नहीं है. आज उत्तराखंड सरकार और पतंजलि योगपीठ के द्वारा संयुक्त रूप से कोविड हॉस्पिटल का शुभरंभ हुआ है यह जनता को कोविड से लड़ने के लिए पूर्ण रूप से कारगर होगा. उन्होंने कहा कि ये हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि वेंटिलेटर की संख्या हमारे यहां पर्याप्त हैं. ऑक्सीजन की हमारे यहां कोई कमी नहीं है. जैसे जैसे संख्या बढ़ती जा रही है हम तत्काल मंगाने का काम भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी डीआरडी के माध्यम से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से बात हुई है. पांच-पांच सौ बेड के दो हॉस्पिटल बनाने जा रहे हैं. जो ऑक्सीजन के साथ होगा और इसे जल्दी शुरू हो जाएगा.





[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *